अपडेटेड 28 October 2024 at 13:24 IST

CM योगी के मंत्री ने दी अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल को चुनौती- 'मैदान में आने दें,कौन पिटता है ये...'

उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिवपाल यादव को जवाब दिया है। शिवपाल ने CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर 'पिटने' वाली बात कही थी।

Follow :  
×

Share


योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल को जवाब दिया। | Image: PTI

Uttar Pradesh News: शिवपाल यादव ने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'बोलने वाले पिटेंगे', इस पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव के चाचा को खुली चुनौती दे डाली है। दयाशंकर सिंह मैदान में आने का खुला चैलेंज दे रहे हैं और यहां तक कह दिया है कि कौन पिटता है ये समय बताएगा।

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का बयान दिया था। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान किया था। फिलहाल देशभर में सीएम योगी का ये बयान एक नारा बन गया है, जिससे विपक्ष के हथियार भी कमजोर पड़ गए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 'पीडीए' (PDA) के जरिए तोड़ ढूंढ रही है। शिवपाल यादव ने भी PDA का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि 'बोलने वाले पिटेंगे'।

शिवपाल ने CM योगी को दिया था जवाब

अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में रविवार को प्रचार कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर उन्होंने 'पीडीए ना तो बंटेगा और ना ही कटेगा, जो ऐसी बातें करेंगे वो बाद में पिटेंगे।' अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि सभी अधिकारी लोग संविधान की शपथ लेते हैं। ईश्वर की कसम खाते हैं। उसका पालन भी करना चाहिए। वो वोट नहीं डालने दे रहे हैं। वो वोट मांगने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट नहीं मांगते, बल्कि अधिकारियों से वोट मांगते हैं और कहते हैं हमारी मदद करो और जनता को डराते हैं।

दयाशंकर सिंह का शिवपाल पर पलटवार

फिलहाल उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिवपाल यादव को करारा जवाब दिया है। उन्होंने पहले सपा के PDA को 'परिवार डेवलपमेंट कंपनी' नाम दिया। दयाशंकर ने कहा कि 'शिवपाल यादव का परिवार डेवलपमेंट कंपनी है, ये कंपनी कहां बटने वाली है?  इसलिए शिवपाल सही बोल रहे हैं। कोई भी व्यक्ति बंटेगा तो कमजोर होगा।'

'बोलने वाले पिटेंगे' पर शिवपाल को चुनौती देते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह ने आगे कहा- 'वो बोल रहे हैं तो मैदान में आने दीजिए। कौन पिटता है ये समय बताएगा।' योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने कहा कि उन्हें समय पहले भी बता चुका है और आने वाला समय भी बताएगा। समय ही बताएगा कि उसका क्या जवाब है?

यह भी पढे़ं: राकेश टिकैत की सलमान खान को सलाह, मंदिर जाकर माफी मांगने को कहा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 13:24 IST