अपडेटेड 10 July 2024 at 09:36 IST
जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट मंत्रिमंडल के सामने रखेंगे : सिद्धरमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट राज्य मंत्रिमंडल के सामने रखी जाएगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट राज्य मंत्रिमंडल के सामने रखी जाएगी। सामाजिक-आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट इस साल फरवरी में राज्य सरकार को सौंपी गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे सार्वजनिक नहीं किया गया।
सिद्धरमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। इसे मंत्रिमंडल के सामने रखना होगा, जो हम करेंगे।” रिपोर्ट सौंपे जाने से पहले ही कुछ समुदायों के नेताओं ने दावा किया था कि यह दोषपूर्ण है, क्योंकि घर-घर जाकर सर्वेक्षण नहीं किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर जाति जनगणना पर कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूर्व में कहा था कि कांग्रेस सरकार रिपोर्ट को स्वीकार करेगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 09:36 IST