अपडेटेड 11 December 2025 at 12:06 IST
गोवा अग्निकांड के बाद अलर्ट मोड में प्रशासन, CM सावंत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर लिए जा सकते हैं अहम फैसले
गोवा प्रशासन की गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग होने वाली है। चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, आईजी और डीआईजी समेत कई आला अधिकारी के मीटिंग में शामिल होने की संभावना है। बैठक में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। आरोपियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। नाइटक्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' के मालिक लूथरा ब्रदर्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने आज,11 दिसंबर को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में क्रिसमस और नए साल को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
गोवा प्रशासन की गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग होने वाली है। सीएम प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, आईजी और डीआईजी समेत कई आला अधिकारी के मीटिंग में शामिल होने की संभावना है। सीएम सावंत पर्यटन मंत्री श्री रोहन ए. खौंटे और सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पर्यटन हितधारकों के साथ भी एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
CM सावंत की हाई लेवल मीटिंग
गोवा अपने पीक टूरिज्म सीजन में प्रवेश कर रहा है। क्रिसमस और नए साल पर यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। धीरे-धीरे समुद्र तटों, नाइटलाइफ स्थलों और एडवेंचर स्पोर्ट्स हब में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। मगर हाल में नाइट क्लब में हुए अग्निकांड की घटना के बाद पर्यटकों के मन में थोड़ा डर भी बन गया है। सरकार सुरक्षा उपायों और विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में आज अहम बैठक होने वाली है, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
नाइट क्लबों पर कड़ी निगरानी
बता दें कि नॉर्थ गोवा के अरपोरा में मशहूर नाइटक्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में 7 दिसंबर को हुई भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की जान चली गई, जिसमें कई पर्यटक भी शामिल थे। क्लब में आधी रात को आग लगी थी और देखते ही देखते पूरे परिसर में आग फैल गई। यह आग इतनी भीषण थी कि शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े मिले थे। चीफ मिनिस्टर प्रमोद सावंत ने इस मामले खुद से देख रहे हैं। जांच रिपोर्ट अगले 8 दिनों के अंदर आ जाएगी। इस घटना के बाद पूरे गोवा में क्लबों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 11:32 IST