अपडेटेड 3 May 2025 at 19:29 IST
पहलगाम हमले के बाद पहली बार PM Modi से मिले CM उमर अब्दुल्ला, करीब 30 मिनट तक चिंतन, अब नौसेना प्रमुख NSA को दी ब्रीफिंग
पहलगाम हमले के बाद से पीएम आवास पर बैठकों का सिलसिला जारी है। हमले के बाद पहली बार सीएम उमर ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पीएम आवास पर ताबड़तोड़ बैठकों का सिलसिला जारी है। आतंकी हमले के बाद पहली बार पीएम आवास पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद इंडियन नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। उन्हें ब्रीफ किया और फिर बैठक खत्म होने के बाद पीएम आवास से रवाना हो गए।
बता दें, पीएम मोदी और सीएम उमर के बीच करीब 30 मिनट तक ये बैठक चली। इसे लेकर JKNC की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया, "जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पिछले सप्ताह के पहलगाम आतंकवादी हमले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।"
एक तरफ भारत में बैठकों का सिलसिला जारी है, तो वहीं पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ी हुई है। पाकिस्तान को पता है कि जिस तरह कायरता से भारत के निर्दोष लोगों पर आतंकियों ने हमला किया है, इसका जवाब उसे जरूर दिया जाएगा। इस वजह से पाकिस्तान में इस वक्त सियासी गलियारों से लेकर पाकिस्तानी सेना तक, हर जगह हलचल तेज है।
सभी प्रकार के मेल, पार्सल का एक्सचेंज सस्पेंड
केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में कहा कि भारत ने शनिवार को हवाई और जमीनी मार्गों के माध्यम से पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित करने का फैसला किया है। संचार मंत्रालय, डाक विभाग के बयान को इंडिया पोस्ट ने भी ट्वीट किया। यह निलंबन केंद्र द्वारा पाकिस्तानी आयात पर एक और प्रतिबंध लगाने के बाद किया गया है। भारत ने पाकिस्तान से आयातित या आयात की स्थिति की परवाह किए बिना, पाकिस्तान में उत्पन्न या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात और पारगमन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार प्रवाह प्रभावी रूप से रुक गया है।
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने एक नोट में कहा कि केंद्र द्वारा घोषित नए प्रतिबंध के बाद, पाकिस्तान से भारत का आयात दोनों पड़ोसी देशों के बीच लगभग आधा मिलियन अमेरिकी डॉलर के मौजूदा स्तर से घटकर शून्य हो जाएगा। पहलगाम में हुए नृशंस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने बताया, "भारत का पाकिस्तान से पहले से ही नगण्य आयात - बमुश्किल 0.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष - अब शून्य हो जाएगा। भारत में किसी को भी शायद हिमालयन पिंक सॉल्ट (सेंधा नमक) को छोड़कर किसी चीज की कमी महसूस नहीं होगी, जिसे पाकिस्तान के नमक भंडार से निकाला जाता है।"
इसे भी पढ़ें: लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के PM बने एंथनी अल्बनीज, फेडरल चुनाव में लेबरल पार्टी को मिली जीत; इन मुद्दों पर हुई वोटिंग
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 19:04 IST