अपडेटेड 8 November 2023 at 13:04 IST

'मैं माफी मांगता हूं, अपनी निंदा करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं जो...', ये है CM नीतीश का माफीनामा

Bihar: नीतीश ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि 'मैं अपने बयान पर खुद शर्मिंदा हूं, आप भी मेरी निंदा कीजिए। मैं खुद भी अपनी निंदा करता हूं।'

Follow :  
×

Share


CM Nitish Kumar PC-PTI | Image: self

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में सेक्स ऐजुकेशन को लेकर जिस तरह से अपनी बातें रखी उसे बिहार की राजनीतिक में भूचाल आ गया है। उनके बयान को महिलाओं के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है। BJP ने नीतीश के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को सदन के अंदर बवाल काटा। 

खबर में आगे पढ़ें:

  • अपने विवादित बयान पर क्या बोले नीतीश?
  • नीतीश कुमार ने अपने बयान पर मांगी माफी
  • सदन के अंदर और बाहर नीतीश का माफीनामा

जो मेरी निंदा करता है उनका अभिनंदन-नीतीश

इस बीच नीतीश कुमार बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अपने बयान को लेकर पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर माफी मांगी। नीतीश अपने बयान पर सफाई देते हुए मीडिया के सामने कहा कि 'अगर मेरा बात कहना गलत था तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं। मेरे बयान को लेकर अगर कोई मेरी निंदा करता है तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं।'

मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं-नीतीश

नीतीश ने आगे कहा कि "मैं यह समझाने की कोशिश कर रहा था कि बिहार में महिलाओं के शिक्षा दर में सुधार हुआ है तो इससे प्रजनन दर में कमी आई है। मैं तो स्त्री शिक्षा के फायदे बाते बता रहा था। महिलाएं ज्यादा पढ़ी लिखी होगी तो वो जनसंख्या नियंत्रण को अच्छी तरह से समझ सकती है। विधानसभा के बाहर बुधवार को नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा, ”मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.”

मैं अपने बयान पर खुद शर्मिंदा हूं-नीतीश

सदन के अंदर भी विपक्ष के हंगामें के बीच नीतीश ने अपने बयान पर माफी मांगी। नीतीश ने कहा कि 'मैं अपने बयान पर खुद शर्मिंदा हूं, आप भी मेरी निंदा कीजिए। मैं खुद भी अपनी निंदा करता हूं। मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं आप सबसे माफी मांगता हूं। '

नीतीश के इस्तीफे की मांग पर अड़ी BJP

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। सत्र शुरू होते ही BJP नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के अंदर हंगामा शुरू कर दी। BJP विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर बैठने लायक नहीं है। महिलाओं को लज्जित करने वाला उन्होंन बयान दिया है। उनके बयान से पूरा राज्य शर्मशार हुआ है उन्हें तत्काल इस्तीफे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: नीतीश के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बिहार से दिल्ली तक हंगामा, NCW ने की माफी की मांग तो BJP ने मांगा इस्तीफा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 November 2023 at 12:32 IST