अपडेटेड 9 January 2026 at 16:23 IST
ED की रेड पर बंगाल में सियासी उबाल, समर्थकों के साथ CM ममता उतरीं सड़कों पर, तो भारी भीड़ जमा हो जाने के कारण हाई कोर्ट में सुनवाई टली
I-PAC Raid Row: TMC और ED से जुड़े मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई टल गई है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ रैली निकाली।
I-PAC Raid Row: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार (8 जनवरी) को कोलकाता में I-PAC के दफ्तर और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी। इस कार्रवाई के दौरान ममता बनर्जी के मौके पर पहुंचने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। अब ये पूरा घटनाक्रम राज्य बनाम केंद्र की लड़ाई के अलावा अदालत तक भी जा पहुंचा है।
TMC और ED से जुड़े इसी मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन अदालत में भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते सुनवाई शुरू नहीं हो सकी। यहां जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में 14 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी गई।
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ ममता ने निकाली रैली
इससे इतर, टीएमसी ईडी रेड के विरोध में दिल्ली से लेकर कोलकाता तक मार्च विरोध प्रदर्शन कर रही है। TMC चेयरपर्सन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने I-PAC पर ईडी की रेड के बाद आज एक रैली का नेतृत्व कर रही है। इसमें उनके साथ पार्टी नेताओं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
गृह मंत्रालय के बाहर TMC का प्रदर्शन
इससे पहले आज, 9 जनवरी की सुबह पार्टी के 8 सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महुआ मोइन्ना, डेरेक ओ ब्रॉयन, कीर्ति आजाद ने नारेबाजी की।
ED चोरी करने आई थी- महुआ मोइत्रा
ED रेड को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा, 'यह हमारी प्रॉपर्टी है जहां ED चोरी करने आई थी। हमारा सारा चुनावी डेटा I-PAC ऑफिस में है। चुनाव से ठीक पहले वे हमारी जानकारी के साथ छेड़छाड़ करने आए थे। अगर कोई आपके घर में चोरी करने आता है, तो आपको अपनी प्रॉपर्टी की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। हमें अपनी प्रॉपर्टी की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, नहीं तो ED इसे ले जाकर BJP को दे देगी।'
ममता बनर्जी का ड्रामा जनता ने देखा- लॉकेट चटर्जी
दूसरी ओर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'कल जो हमने ड्रामा देखा है, यह भारत में पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार भारत की जनता ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का ड्रामा देखा। एक संस्था पर ED रेड करने आई थी लेकिन ममता बनर्जी खुद वहां पहुंच गईं। वहां से फाइलें लेकर चली गईं और वो अपने साथ पुलिस को भी लेकर गईं। इससे साफ पता चल रहा है कि ED की जांच में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है और इससे यह भी साबित हो गया कि यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है। राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वो इसपर उचित कार्रवाई करेंगे।'
ईडी की रेड पर मचा है पूरा बवाल
बता दें कि कोयला तस्करी मामले की जांच के बीच गुरुवार, 8 जनवरी को ईडी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसी सिलसिले में कोलकाता स्थित I-PAC के घर और ऑफिस पर भी रेड पड़ी। जैसे ही छापेमारी की खबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलीं, वो भड़कती हुईं IPAC के ठिकानों पर पहुंच गईं।
ईडी की कार्रवाई के बीच ही बनर्जी IPAC के दफ्तर से कुछ दस्तावेज लेकर निकल गईं। ऑफिस से बाहर निकलते समय उनके हाथ में हरी फाइल नजर आई। अब छापेमारी को लेकर टीएमसी केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है। तो वहीं बीजेपी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 16:23 IST