अपडेटेड 24 March 2025 at 15:10 IST
Kunal Kamra: कौन गद्दार कौन खुद्दार, इसका फैसला जनता ने कर दिया; कुणाल कामरा पर होगा एक्शन- CM फडणवीस की दो टूक
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शिंदे को लेकर की गई टिप्णणी की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी निंदा की है। साथ ही कड़े एक्शन की भी बात कही है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए विवादित टिप्पणी का मुद्दा सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भी गूंजा। अब इसे पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि हैं। ऐसी चीजों उनकी सरकार सहन नहीं करेगी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अनुचित टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का 'मजाक' उड़ाया है। बिना नाम लिए कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के दल बदलने और बीजेपी संग गठबंधन को लेकर तंज कसा। शो का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हो शिवसेना (शिंदे गुट) आग बगूला हो गई। वहीं, बीजेपी के नेताओं ने भी कुणाल की टिप्पणी की निंदा की अब पूरे विवाद पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है।
कौन गद्दार है और कौन खुद्दार जनता ने बता दिया है- फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जिस प्रकार से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जा सकता। 2024 के चुनाव में जनता ने निर्णय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। बालासाहेब ठाकरे की विरासत शिंदे जी के साथ है, इस पर जनता की मोहर लगी है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए
कामरा को माफी मांगनी चाहिए- फडणवीस
फडणवीस ने सदन में इस मुद्दे के उठने के बाद राज्य विधानसभा में कहा कि कामरा का प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और न्यायपालिका के खिलाफ ‘‘निम्न-स्तरीय टिप्पणी’’ करने का इतिहास रहा है। ‘उनका काम करने का तरीका प्रचार के लिए विवाद पैदा करना है। कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
एकनाथ शिंदे को लेकर कुणाल कामरा ने क्या कहा था?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ही खुद 23 मार्च को अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए। उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ तक करार दिया और कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” वो शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट बंटने की घटना के बारे में बात कर रहे थे।
कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 15:10 IST