अपडेटेड 15 December 2024 at 21:03 IST

CAA विरोध प्रदर्शन पर छात्रों के स्मृति कार्यक्रम की योजना के बीच जामिया में कक्षाएं स्थगित

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने CAA के खिलाफ 2019 में हुए प्रदर्शनों के 5 साल पूरे होने पर एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के बीच कक्षाएं निलंबित कर दीं।

Follow :  
×

Share


CAA Protest | Image: PTI

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ 2019 में हुए प्रदर्शनों के पांच साल पूरे होने के मौके पर एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित करने की छात्रों की योजना के बीच, रविवार को कक्षाएं निलंबित कर दीं और पुस्तकालय व कैंटीन को भी बंद कर दिया।

वाम समर्थित छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने से रोकने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया।

ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में छात्रों को परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती के विरोध में ‘‘दिल्ली पुलिस वापस जाओ’’ जैसे नारे लगाते हुए देखा गया।

छात्रों ने दावा किया कि परिसर में प्रवेश और निकास प्रतिबंधित है, जो लोग अंदर हैं उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं है और बाहर मौजूद लोगों को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

प्रशासन ने शनिवार देर रात तीन परिपत्र जारी किए, जिनमें कहा गया कि ‘‘रखरखाव कार्य’’ के कारण कक्षाएं, कैंटीन और पुस्तकालय दोपहर एक बजे से बंद रहेंगे।

छात्रों के एक वर्ग ने नोटिस जारी किये जाने के समय पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि यह उनके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को दबाने का प्रयास है।

आइसा ने कहा, ‘‘15 दिसंबर 2019 को दिल्ली पुलिस ने हमारे दोस्तों को घायल कर दिया, हमारे परिसर में तोड़फोड़ की और हमारे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया। आज, वे हमें उस भयावह दिन को याद करने से भी मना कर रहे हैं।’’ आरोपों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 December 2024 at 21:03 IST