अपडेटेड 3 February 2024 at 14:22 IST

यूपी के बदायूं में सिविल जज ने की आत्महत्या, सरकारी आवास पर मिला शव

बदायूं में अपने सरकारी आवास पर एक सिविल जज ने आत्महत्या कर ली। उनका शव सरकारी आवास पर मिला।

Follow :  
×

Share


Representative image of suicide. | Image: PTI

Civil Judge Dies By Suicide:  बदायूं में अपने सरकारी आवास पर शनिवार को एक सिविल जज ने आत्महत्या कर ली। जस्टिस ज्योत्सना राय मऊ की रहने वाली थीं लेकिन एक साल से उनकी तैनाती बदायूँ में थी। सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसके सहयोगियों ने पुलिस को सूचित किया। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं की जज कॉलोनी परिसर में प्रथम मंजिल पर रहने वाली दीवानी मामलों की न्यायाधीश (कनिष्ठ) ज्योत्सना राय (27) ने अपने शयन कक्ष में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे तक राय जब अदालत नहीं पहुंचीं, तो उनके साथी न्यायाधीशों ने उन्हें फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाने पर वे उनके आवास गए और उन्होंने पाया कि राय का शयनकक्ष अंदर से बंद था। प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शयनकक्ष का दरवाजा तोड़ा तो राय का शव पंखे से लटका मिला।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से जनपद मऊ की रहने वाली राय बदायूं में दीवानी मामलों की न्यायाधीश (कनिष्ठ) के पद पर 29 अप्रैल, 2023 से तैनात थीं। इससे पूर्व वह अयोध्या में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने बताया कि राय के आवास से उनके लिखे एक सुसाइड नोट सहित कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में अहम साबित हो सकते हैं।

प्रियदर्शी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिला न्यायाधीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।

(PTI इनपुट)

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 13:34 IST