अपडेटेड 23 December 2021 at 14:47 IST

Christmas 2021 Gift: क्रिसमस पर अपनों को गिफ्ट देकर बांटे खुशियां, इन चीजों को करें शामिल

Christmas 2021 Gift: इन दिनों हर तरफ लोगों में क्रिसमस की एक्साइटमेंट दिख रही है। ऐसे में अपनों को खास गिफ्ट देने के लिए खरीदारी भी हो रही है।

Follow :  
×

Share


IMAGE- unsplash | Image: self

Christmas Gift 2021: इन दिनों हर तरफ न्यू इयर और क्रिसमस की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इसलिए इसकी तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है। इन तैयारियों के बीच लोग सबसे ज्यादा गिफ्ट को लेकर एक्साइटेड हैं, क्योंकि कई लोग ऐसे अवसर पर अपने खास लोगों को विश करने के लिए गिफ्ट लेना नहीं भूलते हैं। इसलिए इन दिनों गिफ्ट की खरीदारी भी खूब हो रही है। ऐसे में मार्केट में भी ग्रीटिंग कार्ड, सिनरी, हैंगिंग वॉच, न्यू इयर मैसेज बुक के अलावा भी कई जरूरत की चीजें मिल रहे हैं, जिसे अपने बजट में खरीद फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को गिफ्ट दे सकते हैं।

गिफ्ट से बढ़ती है खुशियां

क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन के इस खास अवसर पर छोटी-छोटी चीजों से खुशियां बढ़ती है। इसलिए ऐसे खास मौके पर एक छोटी सी गिफ्ट भी मिल जाये, तो एक अच्छी वाली फिलिंग आती है। इसलिए ऐसे मौके पर कई लोग गिफ्ट देकर इस सेलिब्रेशन के साथ-साथ खुशियां बांटते हैं।  इसलिए गिफ्ट देने और लेने का ट्रेंड इस तरह के ओकेजन पर बढ़ते जा रहा हैं।

स्मार्ट बैंड- आज के हाइटेक दौर में लोग स्मार्ट बैंड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि इसका क्रेज खत्म नहीं हो रहा है। इसलिए इसका डिमांड भी बढ़ रहा है लोग इसे गिफ्ट करने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन मानते हैं।

पावर बैंक- इन दिनों अगर सबसे जरूरी किसी चीज का इस्तेमाल होता है तो वह पावर बैंक है। क्योंकि कई बार फोन डिस्चार्ज हो जाने के कारण लोग परेशान हो जाते हैं। हर कोई साथ में पावरबैंक नहीं रख पाता है। इसलिए क्रिसमस के मौके पर अपने खास लोगों को पावर बैंक भी दे सकते हैं, जो यूज की चीज है।

इलेक्ट्रिक मग- इन दिनों गिफ्ट देने में भी क्रिएटिव आइडिया लगाना जरूरी है। ऐसे में क्रिसमस के मौके पर चाय लवर्स के लिए इलेक्ट्रिक मग बेहतर ऑप्शन है, जो हर किसी के बजट में उपलब्ध है। क्योंकि,  इससे कोई भी कही भी चाय का लुत्फ उठा सकता है। ऐसा गिफ्ट हर किसी के लिए खास है।

ये भी पढ़ें- Pralay Ballistic Missile: DRDO ने किया 'प्रलय' मिसाइल का सफल परीक्षण; 150-500 किलोमीटर की रेंज

थेरेपी कैंडल- इन दिनों मार्केट में रंग-बिरंगी कैंडल भी उपलब्ध है, जो लोगों की पार्टी या खास ओकेजन को बेहतर और खूबसूरत बना देता है। इसलिए ऐसे खूबसूरत कैंडल की वेराइटी दे कर अपनों को क्रिसमस विश कर सकते हैं। बता दें लैवेंडर, सैंडल वुड, रोज, कॉफी कई तरह की कैंडल उपलब्ध है, जिसे आसानी से ले सकते हैं ।

हेडफोन- आज के दौर में म्यूजिक हो या न्यूज या कोई फिल्म देखना, लोग अपने पास हेडफोन रखना पसंद करते हैं। वैसे समय के साथ भले ही इयरफोन के नए मॉडल की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन कई लोग आज भी हेडफोन पसंद करते हैं। इसलिए अपने दोस्तों को हेडफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी वाराणसी में 870 करोड़ की 22 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 23 December 2021 at 14:33 IST