अपडेटेड 25 November 2025 at 22:47 IST

Maharashtra: पालघर के वसई इलाके में क्लोरीन गैस लीक होने से अफरा-तफरी, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार शाम को अचानक क्लोरीन गैस लीक होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। क्लोरीन गैस लीक होने की वजह से कई लोग प्रभावित भी हुए हैं।

Follow :  
×

Share


Maharashtra: महाराष्ट्र में पालघर के वसई के दिवान मान इलाके में मंगलवार शाम को अचानक क्लोरीन गैस लीक होने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में करीब 10 से 12 लोगों की तबीयत खराब होने की वजह से पास में स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। क्लोरीन गैस से प्रभावित लोगों को सांस लेने में परेशानी से लेकर उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बचाव कार्य में जुड़ गई।

वसई के दिवान मान इलाके में प्रवेश वर्जित

क्लोरीन गैस लीक होने और कई लोगों की तबीयत बिगड़ने के कारण पालघर के वसई के दिवान मान इलाके के अलावा आसपास के क्षेत्रों लोगों के प्रवेश पर लोग लगा दिया गया है। खबरों के अनुसार क्लोरीन गैस लीक होने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस घटना में करीब दस से 12 लोग प्रभावित भी हुए हैं।

फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

क्लोरीन गैस लीक की समाचार मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी सुरक्षा के साथ जवान क्लोरीन गैस सिलेंडर को सावधानी से  शहर से दूर ले जाकर निष्क्रिय कर रहे हैं। 

हालात नियंत्रण में

फायर ब्रिगेड टीम की तेज कार्रवाई के बाद घटना पर काबू आप लिया गया है। खबरों के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि आसपास के इलाके में अब हालात सामान्य है, अब डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से इलाके जाने से बचें।

इसे भी पढ़ें: राबड़ी देवी को घर खाली करने का मिला नोटिस, तो परिवार से नाता तोड़ने वाली बेटी रोहिणी आचार्य का छलका दर्द, कहा- सुशासन बाबू का विकास...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 22:47 IST