अपडेटेड 15 August 2024 at 13:44 IST

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बोले- भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप गुजरात में बनेगी

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित सेमीकंडक्टर चिप राज्य में बनेगी।

Follow :  
×

Share


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल | Image: Ani

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित सेमीकंडक्टर चिप राज्य में बनेगी। उन्होंने बताया कि राज्य ने अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स और चिप विनिर्माण क्षेत्रों में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है।

वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राज्य के खेड़ा जिले के नाडियाड शहर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ''इस साल की शुरुआत में आयोजित 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' के 10वें संस्करण ने एआई और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में नए निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।''

उन्होंने कहा, ''हमने अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है और भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप गुजरात में बनेगी।'' इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन पाने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मासिक आय सीमा में उल्लेखनीय वृद्धि का ऐलान किया। इसके तहत मासिक आय सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 13:44 IST