अपडेटेड 27 July 2024 at 11:18 IST
छत्तीसगढ़ में धारचूला बांध टूटने के बाद कई गांव डूबे, 4 बोट लेकर पहुंची NDRF की टीम
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के धारचूला बांध टूटने गणेशपुर गांव में बाढ़ की स्थिति बताई जा रही है, जिससे गांव के कई घर डूब गए हैं।
Chhattisgarh Flood: छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के धारचूला बांध टूटने गणेशपुर गांव में बाढ़ की स्थिति बताई जा रही है, जिससे गांव के कई घर डूब गए हैं। मौके पर NDRF की टीम भी मौजूद है। बांध टूटने का कारण लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है।
जिले के दूरस्थ क्षेत्र सिमगा ब्लॉक का धारचूला बांध टूट गया है। बांध टूटने के कारण गणेशपुर गांव, विश्रामपुर गांव के साथ बाकी गांवों में भी पानी भर गया है।बांध टूटने के कारण खेत में पानी भरने से बड़ी संख्या में किसान तो प्रभावित हुए ही हैं। साथ ही गणेशपुर के लोगों के घर में पानी भरने की वजह से भी वो परेशान हो गए हैं। इधर, जानकारी के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है।
NDRF टीम 4 बोट लेकर पहुंची
NDRF टीम के सदस्य पवन जोशी ने कहा कि, 'हमें बाढ़ के संबंध में कल शाम को सूचना मिली। हमारी टीम भिलाई से यहां पर रात को पहुंची थी। बाढ़ से प्रभावित यहां पर 3 लोग थे जिन्हें हमने SDRF के सहयोग द्वारा बचाया, हमारी 36 की टीम यहां पर आई हुई है। हम 4 बोट लेकर आए हुए हैं।'
गांव में 10 से 12 फीट पानी भरा
खबरों के मुताबिक गणेशपुर गांव में 10 से 12 फीट पानी भर चुका है। बांध टूट जाने से आसपास के गांव को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। खासकर गणेशपुर गांव में नुकसान ज्यादा हुआ है। गणेशपुर के ग्रामीणों ने बताया कि 200 से 300 घर प्रभावित हुई है। पानी लगभग 10 से 12 फीट भरा हुआ है। गांव में पानी ढाई से तीन बजे के बीच आ चुका था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 11:18 IST