अपडेटेड 13 July 2025 at 17:05 IST
केवल मकान नहीं नेटवर्क तोड़ो...छांगुर बाबा ISI का एजेंट, उसे जेल नहीं सीधा फांसी पर लटकाओ...'; रामविलास वेदांती PM मोदी-CM योगी से की मांग
पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि छांगुर बाबा जैसे लोग हिंदू लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल नहीं सीधा फांसी देनी चाहिए।
पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास वेदांती ने छांगुर बाबा धर्मांतरण प्रकरण और सपा मुखिया अखिलेश यादव के कावड़ यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि छांगुर बाबा जैसे लोग देश में सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो देश में आज इस्लामी आतंकवाद का प्रारूप खड़ा हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ज्ञात नहीं था अब सरकार को उनकी गंभीरता का एहसास हो गया।
रामविलास वेदांती ने कहा कि छांगुर जैसे हजारों लोग देश में सक्रिय हैं। जिनकी जांच बेहद जरूरी है। मुझे पूरा संदेह है इस बाबा का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है। इस तरह के लोगों को सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने संरक्षण दिया है।
छांगुर बाबा जैसे लोगों को जेल नहीं सीधा फांसी होनी चाहिए- रामविलास वेदांती
उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा जैसे लोग हिंदू लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल नहीं सीधा फांसी देनी चाहिए। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों पर मुकदमा नहीं सीधा एनकाउंटर किया जाना चाहिए। छांगुर बाबा जैसे लोगों की संख्या देश में ज्यादा है। केवल मकान गिरने से काम नहीं चलेगा इनका नेटवर्क तोड़ना चाहिए।
कावड़ यात्रा बदनाम करने की साजिश कर रही सपा- रामविलास वेदांती
अखिलेश यादव के कावड़ वाले बयान पर वेदांती ने पलटवार करते हुए उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा हमारे सांस्कृतिक धरोहर है। इसे बदनाम करने की साजिश अखिलेश यादव व उनकी पार्टी कर रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 17:05 IST