अपडेटेड 2 June 2024 at 21:39 IST
Chardham Yatra: टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, VIP रोक के बाद भी भारी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु
Chardham Yatra 2024: चार धाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। भारी संख्या में भक्तों का केदारनाथ धाम पहुंचा जारी है।
Chardham Yatra 2024 Rudraprayag: उत्तराखंड हिमालय की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर हर साल ही लोगों का काफी उत्साह देखने को मिलता है और भारी संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते भी हैं। हालांकि इस बार आंकड़ों को देखते हुए रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है। इस साल यह यात्रा 10 मई 2024 दिन शुक्रवार से शुरू हुई। जिसके बाद से ही लगातार धामों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या पहुंच रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए VIP दर्शन पर कुछ दिनों की रोक भी लगा दी गई। बावजूद इसके केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भक्तों की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। ऐसे में पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ के सरलता से दर्शन कराने में जुटा हुआ है।
क्या महिला क्या बच्चे हर उम्र के लोग बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे
उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लंबी-लंबी कतारों में लगकर लोग बाबा के दर्शन कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 2 जून 2024 दिन रविवार को केदारनाथ धाम में 19,484 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जिनमें 12 हजार 8 सौ 57 पुरुष, 6 हजार 3 सौ 23 महिलाएं और 3 सौ 04 बच्चे शामिल हैं।
कपाट खुलने से अब तक इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन
आपको बता दें कि इस साल चार धाम की यात्रा 10 मई से शुरू हो गई थी। मंदिर के कपाट खुलने के बाद से अब तक कुल 6 लाख 27 हजार 2 सौ 13 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इस बात की जानकारी उत्तराखंड सरकार की तरफ से दी गई है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 21:39 IST