अपडेटेड 22 February 2024 at 12:52 IST

चंद्रबाबू नायडू ने पुलिस से पत्रकारों पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का किया आग्रह

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी से कुछ पत्रकारों पर कथित तौर पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है।

Follow :  
×

Share


Former Andhra CM Chandrababu Naidu | Image: PTI

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी को पत्र लिखकर हाल में कुछ पत्रकारों और अखबार के एक कार्यालय पर कथित तौर पर हमला करने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आग्रह किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर हमलों के कुछ हालिया मामलों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने मीडिया के खिलाफ हमलों की एक श्रृंखला शुरू कर दी है। नायडू ने बुधवार को अपने पत्र में कहा,"मैं आपसे दोषियों को पकड़ने और इस जघन्य अपराध के साजिशकर्ताओं को दंडित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।"

तेदेपा प्रमुख के अनुसार, 'न्यूज टुडे' के योगदानकर्ता टी परमेश्वर राव पर 14 फरवरी को पलनाडु जिले के अमरावती मंडल में "सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी नेताओं के नेतृत्व वाले रेत माफिया" का भंडाफोड़ करने के लिए कथित तौर पर हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि तेलुगु मीडिया संस्थान आंध्रज्योति के फोटोग्राफर श्रीकृष्ण पर हाल ही में वाईएसआरसीपी रप्तादु सिद्धम बैठक के दौरान भीड़ द्वारा क्रूरतापूर्वक हमला किया गया था। इसके अलावा मंगलवार को इस संस्थान के ईनाडु के कुरनूल कार्यालय पर हमला किया गया।

नायडू ने पुलिस से समूहों के बीच नफरत तथा दुश्मनी फैलाने और हिंसा भड़काने के लिए कथित तौर पर झूठे बयान देने के लिए मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें:संदेशखाली हिंसा को लेकर DGP काबयान, कानून हाथ में लेनेवालों परहोगा एक्शन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 12:52 IST