अपडेटेड 8 May 2025 at 09:41 IST

Operation Sindoor: केंद्र सरकार ने बुलाई आज सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर होगी चर्चा; सीमा सुरक्षा पर भी मंथन

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Follow :  
×

Share


केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक | Image: ANI

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य कार्रवाई (Operation Sindoor) के बारे में राजनीतिक नेताओं को जानकारी देने के लिए गुरुवार को सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में ऑल पार्टी मीटिंग होगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने इस प्रस्तावित बैठक की जानकारी दी थी।


केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें ऑपरेशन के उद्देश्य, आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले, रणनीतिक और सुरक्षा प्रभाव और पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत की तैयारी शामिल है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य अभियान के बारे में औपचारिक रूप से जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को प्रस्तावित बैठक की जानकारी देते हुए X पोस्ट में लिखा, सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक बुधवार को सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर हो रही है, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसे 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया था। यह हमला आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद किया गया, जिसमें बैसरन घाटी में 26 लोग मारे गए थे - जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर होगी चर्चा

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारतीय सेना ने बताया कि इस एयर स्ट्राइक को 7 अप्रैल की रात करीब 1.30 बजे अंजाम दिया, जब फाइटर जेट्स ने अपने एयरबेस से जवाबी कार्रवाई के लिए उडान भरी। देखते ही देखते ही आतंकी ठिकानों पर बमबारी शुरू हो गई। रात करीब 1.45 मिनट पर भारतीय सेना ने इस हमले की पुष्टि की। हमले के संबंध में PIB ने बयान जारी कर बताया कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब दिया है। पाकिस्तान और पीओको में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की हैं। इस हमले में सिर्फ टेरर लोकेशंस को टारगेट किया गया, और किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है।


भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया

यह भी पढ़ें: BREAKING: पाकिस्‍तान के लाहौर से बड़ी खबर, एयरपोर्ट पर मिसाइल से अटैक

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 09:41 IST