अपडेटेड 12 December 2024 at 09:24 IST

नौकरी के लिए नकदी घोटाला: गोवा के मुख्यमंत्री ‘आप’ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नौकरी के बदले नकदी संबंधी कथित घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम लेने के लिए दिल्ली और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Follow :  
×

Share


गोवा सीएम प्रमोद सावंत | Image: PTI

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नौकरी के बदले नकदी संबंधी कथित घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम लेने के लिए दिल्ली और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सावंत ने कहा कि विपक्षी दल, विशेषकर आम आदमी पार्टी, बिना किसी कारण और सबूत के घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम ले रही है, जबकि राज्य पुलिस एक पारदर्शी जांच कर रही है। सावंत ने गोवा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने दिल्ली और गोवा में ‘आप’ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरी पत्नी उनके खिलाफ मानहानि का एक अन्य मुकदमा दायर करेंगी।’’

गोवा में कई अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें राज्य सरकार में नौकरी दिलाने का वादा करने वाले कुछ लोगों को लाखों रुपये देने के लिए मजबूर किया गया। इससे पहले, ‘आप’ ने बुधवार को गोवा में नौकरी के लिए नकदी घोटाले की न्यायिक जांच की मांग उठाई और दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है।

‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि मीडिया में आई खबरों में ईडी द्वारा घोटाले की जांच शुरू कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुझे लगता है कि ईडी की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि यह भाजपा की ही एक एजेंसी है।’’ पालेकर ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में भाजपा के कुछ पदाधिकारी शामिल हैं और इसलिए ‘आप’ ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 December 2024 at 09:24 IST