अपडेटेड 29 June 2024 at 14:15 IST
BREAKING: दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा, भारी बारिश के कारण ढह गई पिकअप एरिया की कैनोपी
गुजरात के राजकोट में एयरपोर्ट पर पिकअप एरिया की कैनोपी गिर गई है। गुजरात के कई इलाकों में बारिश हुई है। इसी दौरान राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है।
Rajkot Airport Canopy Collapses: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हादसे के बाद अब गुजरात के राजकोट में एयरपोर्ट परी कैनोपी गिर गई है। गुजरात के कई इलाकों में बारिश हुई है। इसी दौरान राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है। भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर यात्री पिक-अप और ड्रॉप एरिया की कैनोपी गिर गई। हालांकि अभी इस घटना में किसी तरह की जानहानि की सूचना नहीं है।
बारिश के बीच राजकोट एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा गया कि पिक-अप और ड्रॉप एरिया की कैनोपी का एक हिस्सा गिरा हुआ है। टर्मिनल के बाहर कुछ लोगों को नुकसान के बाद वहां पड़े सामान को हटाते हुए भी देखा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें: लद्दाख में बड़ा हादसा, अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, सेना के 5 जवान शहीद
दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने से एक की मौत
ये घटना दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिरने के एक दिन बाद हुई, जिसमें एक 45 साल के कैब चालक की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद टर्मिनल 1 से परिचालन अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया, जो हर दिन लगभग 200 उड़ानों को संभालता है। सभी परिचालन अस्थायी रूप से टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
पीड़ितों के लिए सहायता राशि का ऐलान
शुक्रवार सुबह 5 बजे टर्मिनल 1 में छत अचानक से गिर गई। अभी तक छत ढहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह भारी बारिश और हवाओं के कारण हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने मृतकों के परिवार को 20 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 13:33 IST