अपडेटेड 1 September 2025 at 14:49 IST
Study In Canada: खाते में होना चाहिए 14 लाख, तभी कनाडा में कर सकेंगे पढ़ाई, आज से लागू हो गया नया नियम; जानें पूरा अपडेट
अब विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स खासकर कनाडा जाने वाले छात्र यह खबर जरूर पढ़ लें। ये ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम की खबर है।
Canada study permit requirement: अब विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले बच्चे खासकर की कनाडा जाने वाले बच्चे यह जरुर पढ़ लें। ये आपके लिए बहुत काम का चीज है। कनाडा सरकार ने 1 सितंबर से विदेश से आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नया नियम लागू किया है। इस छात्रों के लिए जानना बेहद जरूरी है
1 September 2025 New Rule
अगर आप कनाडा जाकर फॉल इनटेक करने की सोच रहे हैं तो इस खबर से आपको काफी फायदा होने वाली है। यानि की अब कनाडा में पढ़ने करने के लिए जाने से पहले के ज्यादा पैसे रखने होंगे। हाल ही में एक नई घोषणा हुई है कि यदि आपके बैंक खाते में कम से कम ₹14,00,000 नहीं हैं, तो इस देश में पढ़ाई का मौका आपको नहीं मिलेगा। पहले छात्रों को 20,635 डॉलर होने का सबूत देना था यानी की 12.83 लाख, जिसे अब बढ़ाकर 22,895 डॉलर लगभग 14.39 लाख रुपये कर दिया गया है। यह नियम 1 सितंबर 2025 से यानी की आज से लागू हो चुका है, और इसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में वित्तीय स्थिरता और जिम्मेदारी बनाना है।
नए नियम के तहत, विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। सरकार का मानना है कि वित्तीय संसाधनों का सही प्रबंधन ही बेहतर भविष्य की कुंजी है। यदि आपके पास बैंक में पर्याप्त रकम नहीं है, तो आप को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं मिलेगा और आपकी पढ़ाई पर रोक लग सकती है। यह कदम उन छात्रों के लिए चेतावनी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ताकि वे अपने वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान दें और आवश्यक राशि जमा करें।
शिक्षा को लेकर नए नियम
इस नियम के लागू करने के पीछे सरकार का मकसद वित्तीय अनुशासन को बढ़ाना है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि शिक्षा के क्षेत्र में वित्तीय स्थिरता बनी रहे। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि यह नियम गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों के लिए बाधा बन सकता है, क्योंकि उनके पास इतनी बड़ी रकम जमा करने का विकल्प नहीं इसलिए, सरकार ने इस योजना के साथ ही छात्रवृत्ति और अन्य सहायता योजनाएं भी शुरू की हैं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी शिक्षा का अधिकार मिल सके।
कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में वित्तीय अनुशासन और जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो देश के उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा। 1 सितंबर 2025 से लागू यह नियम उन छात्रों के लिए कनाडा में पढ़ाई करने में बाधा बन सकता है जिनके पास पर्याप्त पैसे नहीं जबकि शिक्षा प्रणाली में स्थिरता की ओर एक बेहतर कदम माना जा रहा है।
इसे भी पढे़ं- Mosquito: बारिश के मौसम में मक्खी, मच्छर और कीड़ों ने कर रखा है परेशान....ये 5 आसान नुस्खे तुरंत दिलाएंगे छुटकारा
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 14:49 IST