अपडेटेड 15 July 2025 at 12:07 IST

बड़े कीमती होते हैं ऊंट के आंसू, 26 तरह के सांपों के जहर को काटने की क्षमता, रिसर्च में बड़ा खुलासा

Camel Tears: अगर ऊंट के आंसुओं से वाकई सांपों का जहर बेअसर हो सकता है तो ये सांप के काटने के इलाज में गेम-चेंजर साबित होगा।

Follow :  
×

Share


Camel Tears can cure snake venom | Image: Meta AI

Camel Tears: आंसू वाकई काफी कीमती होते हैं… खासतौर पर ऊंट के आंसू। जी हां, एक हालिया रिसर्च में ऐसा पता चला है कि ऊंट के आंसू 26 तरह के सांपों के जहर को बेअसर करने की क्षमता रखते हैं। ऊंट के आंसुओं को लेकर ये रिसर्च कथित तौर पर दुबई की सेंट्रल वेटरनरी रिसर्च लेबोरेटरी में की गई थी जिसके रिजल्ट ने दुनियाभर को चौंका दिया।

ऊंट को ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है लेकिन अब पता लगा है कि उनके आंसू भी बड़े काम के होते हैं। दुबई के अलावा, बिकानेर के नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल (NRCC) की रिसर्च में भी कथित तौर पर यही पाया गया है कि ऊंट के आंसू 26 तरह के सांपों के जहर को कांट सकते हैं।

सांपों के जहर को कांट सकते हैं ऊंट के आंसू 

अगर ऊंट के आंसुओं से वाकई सांपों का जहर बेअसर हो सकता है तो ये सांप के काटने के इलाज में गेम-चेंजर साबित होगा। रिसर्चर्स की माने तो, ऊंट के आंसुओं में खास तरह के एंटीडोट्स होते हैं जो सांप के जहर को खत्म करने के लिए काफी प्रभावी होते हैं। ये रिसर्च भारत जैसे देशों के लिए काफी क्रांतिकारी साबित हो सकती है जहां हर दिन सांप के काटने से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

रिसर्चर्स का दावा है कि ऊंट के आंसुओं में अनोखे बायोएक्टिव कंपाउंड या एंटीबॉडी हो सकते हैं जो प्राकृतिक विष-रोधी या एंटीवेनम के रूप में काम कर सकते हैं। ये कंपाउंड सांप के जहर में पाए जाने वाले न्यूरोटॉक्सिन और हेमोटॉक्सिन का असर कम कर सकते हैं।

ऊंट के आंसुओं में होता है प्रोटीन

एंटीडोट्स के अलावा, ऊंट के आंसुओं में कई तरह के प्रोटीन भी पाए जाते हैं जो उनकी आंखों को अलग-अलग तरह के इंफेक्शन से बचाते हैं। यह रेगिस्तान जैसी जगह में बेहद जरूरी है जहां हवा में धूल, रेत और रोगाणु लगातार मौजूद रहते हैं।

ऊंट के आंसुओं में लाइसोजाइम एंजाइम भी होता है। ये एंजाइम अपने रोगाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। एक नैचुरल एंटीबायोटिक के रूप में जाना जाने वाला लाइसोजाइम कुछ बैक्टीरिया, फंगी और वायरस की सेल वॉल्स को भी नष्ट कर सकता है, जो ऊंट की आंखों की सुरक्षा करता है।

ये भी पढ़ेंः BREAKING: चार IED बम और...,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली के इस बड़े स्कूल और कॉलेज को भी मिला मेल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 12:07 IST