अपडेटेड 28 May 2025 at 07:51 IST
Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री मोदी संभालेंगे कैबिनेट बैठक की कमान, राष्ट्रीय सुरक्षा और नीति पर चर्चा संभव
PM मोदी आज दिल्ली में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और नीति से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
PM Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह 11 बजे अपने आधिकारिक आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बड़ी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब देश और दुनिया में तेजी से हालात बदल रहे हैं और इससे जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
बैठक से जुड़ी जरूरी बात करें तो प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास नई दिल्ली में ये बैठक होगी और समय सुबह 11 बजे का रखा गया है, इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है जैसे कि राष्ट्रीय नीति, सुरक्षा, औद्योगिक विकास और कोयला लिंक नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा संभव है।
पिछली बैठक में लिए गए थे बड़े फैसले
14 मई को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के यीडा क्षेत्र में एक सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी गई थी। जिसमें 3,700 करोड़ निवेश को लेकर मंजूरी दी गई, जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी कई फैसले लिए गए साथ ही कई परियोजना मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और बाकी डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाले ड्राइवर चिप्स बनाने को लेकर भी बात हुई। उस बैठक का उद्देश्य ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करना था।
कोयला लिंकेज नीति पर भी हुई चर्चा
वहीं 7 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक में संशोधित शक्ति नीति के तहत कोयला लिंकेज प्रदान करने को मंजूरी मिली थी।
मेड इन इंडिया पर गर्व होना चाहिए- PM मोदी
पीएम मोदी ने गुजरात में कार्यक्रम के दौरान कहा कि कहा कि हम अपनी जरूरत की ज्यादातर चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहे हैं। पर ये चीजें अब देश में ही उपलब्ध हैं। हमारी जरूरत की 90% से अधिक और अच्छी चीजें देश में ही उपलब्ध हैं। हमें उनका इस्तेामल करना चाहिए। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गुजरात दौरे से लौटते ही बैठक में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई विकासात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, दौरा समाप्त कर वे दिल्ली लौटेंगे और सीधे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 07:22 IST