अपडेटेड 11 March 2024 at 20:17 IST
CAA Notification: 'जो कहा सो किया... पूरी हुई गारंटी', CAA लागू हुआ तो BJP का X पर आया रिएक्शन
CAA Notification : नियम जारी होने के बाद मोदी सरकार 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के प्रवासियों को नागरिकता देना शुरू कर देगी।
CAA Notification : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है। गृह मंत्री अमित शाह ने रिपब्लिक समिट में कहा था कि चुनावों से पहले CAA कानून देश में लागू हो जाएगा। सरकार ने सोमवार (11 मार्च) को अपना वादा पूरा करते हुए देश भर में CAA लागू कर दिया है। सरकार को इसे लागू करने में 4 साल 81 दिन का समय लगा।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 10 दिसंबर, 2019 को CAA राज्यसभा में लेकर आई थी। इसके बाद इसे लोकसभा में 11 दिसंबर, 2019 को लाया गया। दोनों सदनों में पास होने के बाद 12 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी से कानून बना। अब सरकार ने 11 मार्च, 2024 को नोटिफिकेश जारी कर दिया है। सरकार 2020 से लगातार एक्सटेंशन ले रही थी। 2020 से अब तक 8 बार एक्सटेंशन लिया जा चुका है।
पूरा हो रहा एक-एक वाद
मोदी सरकार ने चुनाव में जो वादे जनता से किए थे। वो वादे एक-एक कर पूरे हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या में रामंदिर बनने के बाद CAA को लागू करना का वादा भी पूरा हो गया है। CAA लागू होते ही BJP ने X पर एख पोस्ट किया। जिसमें लिखा- जो कहा सो किया... मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी।
अब मिलेगी भारत की नागरिकता
एक बार CAA के नियम जारी हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी। CAA को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे।
यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 20:17 IST