अपडेटेड 4 January 2024 at 18:08 IST
टोरेंट पावर गुजरात में ऊर्जा क्षेत्र में 47,350 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, सरकार के साथ किए समझौते
विविध कारोबार से जुड़ा टोरेंट समूह की कंपनी टोरेंट पावर ने निवेश करने के लिए गुजरात सरकार के साथ चार शुरूआती समझौते किए हैं।
विविध कारोबार से जुड़ा टोरेंट समूह की कंपनी टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और बिजली वितरण में 47,350 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए गुजरात सरकार के साथ चार शुरूआती समझौते किए हैं। कंपनी ने बुधवार देर रात जारी बयान में कहा कि टोरेंट पावर लिमिटेड ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण के तहत गुजरात सरकार के साथ चार गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
गांधीनगर में टोरेंट पावर और गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (जीईडीए) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों के जरिये कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में कुल 47,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टोरेंट समूह के चेयरमैन समीर मेहता ने बयान में कहा, ‘‘टोरेंट समूह राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ अपनी योजनाओं को जोड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है...इसी के तहत टोरेंट पावर ने अपने भविष्य के निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नवीकरणीय उत्पादन, पंप भंडारण पनबिजली परियोजनाओं, हरित हाइड्रोजन/हरित अमोनिया उत्पादन तथा बिजली वितरण जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में लगाने का लक्ष्य रखा है।’’
इन चार एमओयू में बनासकांठा, जामनगर, पाटन तथा सुरेंद्रनगर जिलों में स्थापित की जाने वाली 3,450 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं और 1,045 मेगावाट की हाइब्रिड बिजली परियोजनाएं (एक ही जगह सौर और पवन ऊर्जा दोनों के जरिये बिजली उत्पादन) शामिल हैं। इसमें 30,650 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
दूसरे एमओयू में बनासकांठा जिले में स्थापित होने वाली 7,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए सौर पार्क के बुनियादी ढांचे के विकास में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। तीसरा समझौता ज्ञापन बनासकांठा/दाहेज में 7,200 करोड़ रुपये के कुल प्रस्तावित निवेश के साथ 100 केटीपीए (केटीपीए बराबर 1,000 टन सालाना) की क्षमता वाली हरित हाइड्रोजन/ग्रीन अमोनिया उत्पादन सुविधा स्थापित करने के लिए है। वहीं चौथा समझौता ज्ञापन अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत जैसे शहरों में टोरेंट पावर के बिजली वितरण कारोबार में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 18:08 IST