अपडेटेड 20 July 2024 at 14:00 IST
BREAKING: मुंबई में गिरी रुबीना मंजिल बिल्डिंग की बालकनी, महिला की मौत; भारी बारिश से हुआ हादसा
मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते एक हादसा हो गया है। यहां के ग्रांड रोड स्थित रुबीना मंजिल नाम की बिल्डिंग की बालकनी गिरने से 4 लोग दब गए।
मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते एक हादसा हो गया है। यहां के ग्रांड रोड स्थित रुबीना मंजिल नाम की बिल्डिंग की बालकनी गिरने से 4 लोग दब गए। बीएमसी के मुताबिक मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रुबीना मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। उन्होंने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। अधिकारी ने कहा, “बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने के कारण चार लोग घायल हो गए। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य का इलाज किया जा रहा है।”
BMC ने बिल्डिंग को घोषित किया है खतरनाक
अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था। अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस बारिश में पहली घटना
आपको बता दें कि यह चालू मानसून सीजन की पहली बड़ी मकान दुर्घटना त्रासदी है क्योंकि पिछले 72 घंटों में मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है, शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि से आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है।
इसे भी पढ़ें- NEET UG Result 2024: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में सबसे पहले यहां करें चेक
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 13:21 IST