अपडेटेड 23 July 2024 at 15:16 IST

चिराग पासवान ने बजट को बताया समावेशी, बिहार को स्पेशल पैकेज देने के लिए PM मोदी का किया धन्यवाद

Budget 2024: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी और बिहार के स्पेशल पैकेज देने के लिए धन्यवाद किया। वहीं विपक्ष को भी जमकर घेरा।

Follow :  
×

Share


लोकसभा सांसद चिराग पासवान | Image: @ichiragpaswan-Facebook

Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बजट के पिटारे से महिलाओं, युवा, गरीबों और किसानों के साथ-साथ बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम जैसे राज्यों के लिए बहुत कुछ खास निकला है। एक तरफ जहां इस बजट तो मिडिल क्लास का पिटारा बता रहे हैं, तो वहीं विपक्ष इसे झुनझुना बता रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी ओर विपक्ष को जमकर घेरा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं। इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है। यह समावेशी बजट है। मैं मानता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा।"

विपक्ष पर चिराग का पलटवार

केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर विपक्ष नीतचीश सरकार को लगातार घेर रही है। अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार में, UPA की सरकार में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था।"

LJP (रामविलास) सांसद शंभावी चौधरी का केंद्रीय बजट पर बयान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी वे केंद्रीय बजट को लेकर कहा, "बहुत खुशी की बात है, हमने बिहार को स्पेशल पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी... विशेष राज्य या विशेष पैकेज सिर्फ शब्द में अंतर था लेकिन हमारी मांग बस इतनी थी कि बिहार आगे बढ़े, अच्छी आर्थिक सहायता मिले जिससे बिहार आगे बढ़े और हमारा मानना है कि आज बिहार को वह आर्थिक सहायता मिली है, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें जिसमें 26 हजार करोड़ दिया गया है या विद्युत विभाग या बाढ़ शमन हो बिहार को बहुत कुछ दिया गया है... इस बजट में बहुत खूबसूरती से बिहार के पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है... हम यही चाहेंगे कि आने वाले समय में बिहार जब NDA के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा तब NDA भी बिहार के साथ उतनी ही मजबूती से खड़ा रहेगा।"

इसे भी पढ़ें: BREAKING: Budget के बाद PM मोदी ने जनता को दी बधाई, कहा- ये देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 15:16 IST