अपडेटेड 23 July 2024 at 17:01 IST
Budget 2024: नए टैक्स रिजीम में क्या हुआ बदलाव, आपकी सैलरी में कितनी बचत, पूरा कैलकुलेशन यहां समझिए
वित्त मंत्री ने देश की मिडिल क्लास आबादी के लिए बड़ा ऐलान किया। सीतारमण ने नए टैक्स रिजीम की घोषणा करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है।
Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पेश किया। वित्त मंत्री ने देश की मिडिल क्लास आबादी के लिए बड़ा ऐलान किया। सीतारमण ने नए टैक्स रिजीम की घोषणा करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 3 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, साथ ही वेतनभोगी कर्मचारियों को सालाना 17,500 रुपए की बचत होगी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ‘केन्द्रीय बजट 2024-25’ पेश करते हुए नई कर व्यवस्था का चयन करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कर राहत देने के लिए कई आकर्षक लाभों की घोषणा की।
4 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगी राहत
वित्त मंत्री ने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्सन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया। इसके अलावा, नई कर व्यवस्था के तहत पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन में छूट की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया। इससे लगभग 4 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी।
समझिए, कितनी आय पर कितना टैक्स?
पुरानी टैक्स रिजीम नहीं हुआ कोई बदलाव
हालांकि इसको भी समझना होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में पुरानी टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेमप्शन लिमिट को नहीं बढ़ाया। पुराने टैक्स रेट में भी किसी तरह का बदलाव नहीं है।
टैक्स रिजीम क्या होता है?
ये कर व्यवस्था उन लोगों के लिए होती है, जो इंवेस्टमेंट या इंश्योरेंस पर टैक्स में छूट का दावा नहीं करते। हालांकि एक सच ये है कि मिडिल क्लास की इनकम का एक बड़ा हिस्सा होम लोन या अलग तरह के इंश्योरेंस के प्रीमियम में जाता है। इस बार टैक्स रिजीम के लिए इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा में इजाफा किए जाने की उम्मीद पहले ही लगाई जा रही थी। निर्मला सीतारमण ने लोगों के भरोसे को बनाए रखा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 July 2024 at 17:01 IST