अपडेटेड 1 February 2023 at 14:08 IST
Budget 2023: दुनिया के इन देशों में लोगों को नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, सरकार उठाती है खर्च
सऊदी अरब (Saudi Arab), कतर (Qatar), बरमूडा (Bermuda), ओमान (Oman), बहरीन, कुवैत, बरमूडा में जनता को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता ।
Budget 2023: दुनिया के लगभग देशों में आय का प्रमुख जरिया टैक्स होता है। हर देश में टैक्स लेने का माध्यम अलग-अलग होता है। लोगों की कमाई का हिस्सा सरकार को देना पड़ता है। भारत समेत बहुत से ऐसे देश हैं जिसमें लोगों को कमाई को मोटा हिस्सा टैक्स के रूप में देने पड़ता है। लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां सरकार जनता से कोई टैक्स (Income Tax Deduction) नहीं लेती। आप भी इसे पढ़कर चौंक गए होंगे। आप सोच रहे होंगे कि लोग टैक्स न देने पर अपनी काफी आय बचा लेते होंगे। तो आइए जानते हैं कि लोगों को क्यों टैक्स नहीं देना पड़ता।
तो बता दें कि सऊदी अरब (Saudi Arab), कतर (Qatar), बरमूडा (Bermuda), ओमान (Oman), बहरीन, कुवैत, बरमूडा में जनता को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता ।
सऊदी अरब में नहीं लगता कोई टैक्स
अमीर देशों में एक सऊदी अरब अपने तेल भंडार की वजह से जाना जाता है। तेल के कारोबार के दम पर सऊदी दमदार कमाई करता है, इसके दम पर वो इतनी कमाई करता है कि लोगों से टैक्स नहीं लेता है। हालांकि, यहां के लोगों को (Social Security Payments) और कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) के नाम पर जरूर कुछ पैसे देने पड़ते हैं।
ओमान में लोगों को नहीं देना पड़ता टैक्स
अरब की खाड़ी में बसे देश ओमान भी तेल की कमाई के दम पर लोगों से कोई टैक्स नहीं लेता। ओमान सरकार लोगों से किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लेती।
इनकम टैक्स मुक्त है कुवैत
कुवैत में तो इनकम टैक्स का कोई प्रावधान ही नहीं है। बस लोगों को सोशल इंश्योरेंस में थोड़ा योगदान करना होता है। सरकार जनता से टैक्स (Tax) नहीं लेती हैं और वहां पर कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स भी नहीं देना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार की बड़ी योजनाएं; जानें बजट में मेडिकल फील्ड के लिए क्या है खास
बरमूडा में लोग नहीं देते टैक्स
छोटे से देश बरमूडा (Bermuda) में नियम थोड़े अलग हैं। यहां सैलरी पाने वाले लोगों पर 14 प्रतिशत का पे-रोल (Pay Roll) टैक्स लगता है। पे-रोल (Pay Roll) के अलावा किसी और नागरिक को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 1 February 2023 at 14:08 IST