अपडेटेड 20 July 2024 at 12:32 IST

UPSC चीफ मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल खत्म होने में बचे थे 5 साल

UPSC चीफ मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले अचानक से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह उन्होंने किसी निजी कारण को बताया है।

Follow :  
×

Share


UPSC चीफ मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा। | Image: X

BREAKING: UPSC चीफ मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले अचानक से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि किसी निजी कारण की वजह से वो इस्तीफा दे रहे हैं। मई 2023 में उन्हें यूपीएससी का चीफ बनाया गया था और उनका कार्यकाल साल 2029 में खत्म होने वाला था।

बता दें, UPSC  के चीफ का कार्यकाल 6 साल का होता है। मनोज सोनी ने 16 मई 2023 को पदभार संभाला था। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सोनी का कार्यकाल मई 2029 में समाप्त होना था।

पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद दिया इस्तीफा

सूत्रों ने कहा, "सोनी के इस्तीफे का परिवीक्षाधीन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद ‘‘संघ लोक सेवा आयोग पर उठ रहे सवालों से कोई लेना-देना नहीं है। यूपीएससी अध्यक्ष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए एक पखवाड़े पहले इस्तीफा सौंप दिया था। इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।"

प्रख्यात शिक्षाविद् सोनी (59) ने 28 जून, 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने 16 मई, 2023 को यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 15 मई, 2029 को समाप्त होना था। सूत्रों के मुताबिक, सोनी यूपीएससी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने पद से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था, लेकिन तब उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया था।

गहन जांच के बाद खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज

यह घटनाक्रम इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि यूपीएससी ने शुक्रवार को कहा था कि उसने परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की हैं, जिनमें फर्जी पहचान दस्तावेज के जरिये सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के अधिक मौके पाने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना शामिल है। आयोग ने कदाचार के आरोपों की ‘गहन जांच’ के बाद खेडकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें: NEET UG Result 2024: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, एक क्‍लिक में सबसे पहले यहां करें चेक

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 11:59 IST