अपडेटेड 19 June 2024 at 23:36 IST
NEET Scam: NTA ने UGC-NET की परीक्षा किया रद्द, CBI करेगी स्कैम से जुड़े आरोपों की जांच
BREAKING: नीट स्कैम से जुड़े विवादों के बीच NTA ने UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है। वहीं इस पूरे मामले को जांच के लिए CBI को सौंपा जाएगा।
NEET Scam 2024: नीट स्कैम से जुड़े विवादों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि UGC-NET की परीक्षा रद्द की जा रही है। नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस मामले में जांच CBI करोगी।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, "परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए। एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है।"
'ग्रेस मॉर्क्स से जुड़े मामले को सुलझाया गया'
भारत सरकार की ओर शिक्षा मंत्रालय ने जो बयान जारी किया है, उसमें आगे कहा गया, "नीट (यूजी) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से सुलझा लिया गया है। पटना में परीक्षा के आयोजन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।"
बयान में ये भी कहा गया है कि सरकार बिना किसी धांधली के परीक्षा सुनिश्चित करने तथा छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह दोहराया जाता है कि इस मामले में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शुरुआती जांच में मिले इनपुट के आधार पर लिया गया फैसला
बता दें, शिक्षा मंत्रालय को गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से परीक्षा में हुई 'धांधली' को लेकर कुछ इनपुट मिले। इसी के आधार पर परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। बता दें, नीट यूजी की परीक्षा मई में एनटीए के द्वारा आयोजित की गई थी। रिजल्ट 14 जून को आने वाला था, लेकिन 10 दिन पहले नीट यूजी रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स लगातार पेपर कैंसिल करने और सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे। हालांकि, एनटीए इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी कि परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली भी हुई है।
इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी और हीट वेव से कैसे बचें? नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कैसे रखें ख्याल
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 22:18 IST