अपडेटेड 9 January 2025 at 00:22 IST
Tirupati Stampede BREAKING: तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Tirupati Stampede BREAKING: तिरुपति बालाजी मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
Tirupati Stampede BREAKING: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने की वजह से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन में टोकन वितरण के दौरान तिरुपति के विष्णु निवासम में भगदड़ मची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
सीएम ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। इसके साथ ही सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य करने के आदेश दिए हैं ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।
पूर्व CM रेड्डी ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान हुई भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वह इस घटना में चार लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार से घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
पूर्व सीएम रेड्डी ने वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान हुई जान-माल की हानि को अत्यंत दुखद बताया और स्थान पर व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल और त्वरित उपाय करने का आह्वान किया। उन्होंने अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
सीएम नायडू कल करेंगे घटनास्थल का दौरा
जानकारी के अनुसार सीएम नायडू कल सुबह तिरुपति जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का जायजा भी लेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा, "मुझे यह जानकर बेहद दुख हुआ है कि तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए बनाए गए केंद्रों पर हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भगवान के दर्शन के लिए आए भक्तों की दुखद मौत हो गई। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का सुझाव देता हूं।"
इसे भी पढ़ें: MP: फर्जी एडवायजरी इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वालों पर एक्शन, क्राइम ब्रांच ने 130 लोगों को हिरासत में लिया
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 22:29 IST