अपडेटेड 13 April 2025 at 14:33 IST

BREAKING: '18 बम फट चुके 30 और...' कांग्रेस नेता के दावे से पंजाब में खलबली, सुरक्षा को लेकर सरकार की नाकामी पर उठाए सवाल

पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि 'पंजाब में अब तक 18 बम फट चुके हैं और 30-32 और इस्तेमाल किए जाने की तैयारी है।'

Follow :  
×

Share


प्रताप बाजवा/ CM भगवंत मान | Image: ANI

Punjab Bomb Threat: पंजाब की राजनीति और सुरक्षा दोनों को हिला देने वाला बड़ा बयान सामने आया है। राज्य के नेता प्रतिपक्ष और (Punjab Congress ) कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि (Punjab Bomb) 'पंजाब में अब तक 18 बम फट चुके हैं और 30-32 और इस्तेमाल किए जाने की तैयारी है।'

बाजवा ने कहा कि यह जानकारी उन्हें उनके सूत्रों से मिली है और वे खुद एक संवेदनशील पद पर हैं, इसलिए उन्होंने काउंटर इंटेलिजेंस को जानकारी दी है और सहयोग किया है। उन्होंने यह भी कहा-  'मैंने जो कुछ भी बता सकता था, AIG को बता दिया। लेकिन मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा। मीडिया टीम इंटेलिजेंस से पहले पहुंच गई, ये सब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार का नाटक है।'

कटघरे में पंजाब सरकार, क्या बोले प्रताप बाजवा ? 

बाजवा का बयान न सिर्फ पंजाब की जनता में दहशत फैला रहा है बल्कि राज्य की मौजूदा सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है। (Pratap Singh Bajwa) सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 'यह सरकार बैकफुट पर है और जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है।'

प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंची पंजाब पुलिस

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के सीनियर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ वाले घर पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) पहुंची हैं। पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए घेरा था। उन पर यह कार्रवाई टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब में ग्रेनेड आने के बयान को लेकर की गई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। इस बयान के बाद उन्हें पंजाब सरकार ने घेर लिया है।

CM मान ने घेरा, बोले- ‘सूचना कहां से आई ?’

पुलिस की कार्रवाई के बाद (Punjab Government) पंजाब CM भगवंत मान ने भी एक वीडियो जारी कर बाजवा से उनके बयान का हिसाब मांगा है। CM भगवंत मान  (CM Bhagwant Mann) ने कहा है कि उनके पास ग्रेनेड आने की इन्फॉर्मेशन आई कहां से? क्या पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन हैं जो आतंकवादी उनसे सीधे फोन पर बात कर रहे हैं?

इंटेलिजेंस टीम जांच में जुटी

वहीं, काउंटर इंटेलिजेंस की AIG रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि उनकी ही अगुआई में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, बाजवा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि (Bomb Blasts Punjab) आखिर ग्रेनेड आने के बारे में उन्हें यह जानकारी कहां से मिली है। फिलहाल (Punjab Police) पंजाब पुलिस कांग्रेस नेता के घर पहुंच चुकी है और उनसे पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें : 100 से ज्यादा मौतें, फसलें बर्बाद...,बिहार से UP तक आंधी-तूफान का कहर

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 13:54 IST