अपडेटेड 5 January 2025 at 22:55 IST
BREAKING: सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी, कॉल करके दी गालियां; थाने में शिकायत दर्ज
वीणा देवी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पहले गाली-गलौज की और उसके बाद गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी।
Veena Devi threat call: वैशाली लोकसभा से सांसद वीणा देवी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पहले गाली-गलौज की और उसके बाद गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद वीणा देवी ने अपने सांसद वाले लेटर पैड पर ही स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी। थाना सदर मुजफ्फरपुर को वीणा देवी ने आवेदन कर अपील की है कि गाली गलौज करने वाले और गोली से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ा जाए और उसपर कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही सांसद को सुरक्षा भी दी जाएं।
रविवार को दोपहर 12.36 बजे किसी अनजान नंबर से धमकी भरी कॉल आई। बार-बार कॉल आई तो सांसद ने फोन रिसीव किया, इसके बाद कॉल करने वाला अपशब्द बोलते हुए धमकी देने लगा। जिसके बाद सांसद ने सदर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
लोकेशन के आधार पर छानबीन जारी
पुलिस कॉल करने वाले नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छानबीन कर रही है। हालांकि देर शाम तक धमकी देने वाले का सुराग पुलिस को नहीं मिला है। सांसद वीणा देवी ने पुलिस को बताया है कि अंजान नंबर से बार-बार कॉल आ रहा था। कई बार उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। लेकिन, लगातार रिंग होने पर उन्होंने कॉल रिसीव किया।
फोन उठाते ही देने लगा गालियां…
सांसद वीणा देवी ने आगे लिखा कि, कॉल रिसीव करने के बाद वह गाली गलौज करने लगा कि गोली मारकर जान से मार दूंगा। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। धमकी भरी कॉल आने के बाद सांसद ने वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और शाम में सदर थाने में भी आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस महकमे में अलर्ट हो गया। अधिकारी सांसद के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मी और उनके बॉडीगार्ड को चौकन्ना कर दिया गया है। सांसद का कहना है कि वह लगातार क्षेत्र भ्रमण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होती है। ऐसे में धमकी भरे कॉल को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। फिलहाल सांसद की शिकायत पर सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, पुलिस सीडीआर की जांच में जुटी, जल्द होगा मामले का खुलासा किया जाएगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 21:54 IST