अपडेटेड 13 April 2024 at 23:20 IST
BREAKING: जम्मू के डोडा जिले में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों ने गंवाई जान; 4 घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा से सड़क हादसे की दुखद खबर आई है, यहां एक मारूती सुजुकी इको गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा से सड़क हादसे की दुखद खबर आई है, यहां एक मारूती सुजुकी इको गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा करीब शाम 07.15 बजे हुआ जब गाड़ी ठाठरी से खानपुरा फागसू की ओर जा रही थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कार कठवा से ठठरी जा रही थी और शाम लगभग सात बजे खानपुरा में यह हादसा हुआ।
4 साल की बच्ची सहित 5 लोगों की मौत
ठठरी थाना प्रभारी सुरेश गौतम की अगुवाई में बचाव अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और चार वर्षीय एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने मृतकों की पहचान मुख्तियार अहमद, रियाज अहमद, मोहम्मद रफी और इरीना बेगम के रूप में की है।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारी गयी चार साल की बच्ची मोहम्मद आमिर और साइमा की बेटी थी जो इस हादसे में घायल हो गये हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। अन्य घायलों में सूफियान शेख और दो लड़कियां हैं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी घटना पर दुख जताया और चेनाब नदी घाटी क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की।
(इनपुट- पीटीआई)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 20:46 IST