अपडेटेड 6 December 2024 at 15:44 IST

BREAKING: दिल्ली के प्रशांत विहार में 22 लाख की डकैती से हड़कंप, पुलिस ने 7 घंटे में आरोपियों को धरा

दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में 4 दिसंबर को हुई एक लूट की वारदात को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया।

Follow :  
×

Share


Delhi Prashant Vihar robbery | Image: Republic

साहिल भांबरी

दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में 4 दिसंबर को हुई एक लूट की वारदात को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 20 लाख कैश बरामद किया गया। मामला उस समय सामने आया जब राजीव कुमार शाह नाम के व्यक्ति, जो ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कैश कलेक्शन का काम करता हैं, वह बैंक जाते हुए लूट का शिकार हुए। राजीव ने 6-7 स्टोर्स से पैसे कलेक्ट किए थे और वह बैंक में जमा करने जा रहा थे। रास्ते में तीन-चार आरोपियों ने उसे रोककर उसका गला घोंटकर 22 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की और यह पाया कि आरोपियों को राजीव की मूवमेंट की जानकारी थी। वे पहले से ही उसकी रैकी कर चुके थे और यह जानते थे कि राजीव के पास उस दिन बड़ी रकम होगी। पुलिस ने मामले की जांच की और कई टीमों द्वारा CCTV देखे गए आखिर में आरोपियों की पहचान की गई।

लूट में शामिल थे लोकल डिलीवरी बॉय

तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि आरोपियों में से कुछ स्थानीय डिलीवरी बॉयज हैं, जो पहले से ही राजीव के पैटर्न को जानते थे। पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल प्रयासों के माध्यम से आरोपियों को ट्रैक किया और महज 6-7 घंटे में दो से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया और लूटी गई रकम में से करीब 20 लाख रुपये बरामद कर लिए। इसके अलावा, लूट के दौरान इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की।

जल्दी पैसे कमाने की चक्कर में दिया लूट को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विकास, आफताब, ऋतिक, नवल और संजय ने मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। इन सभी ने अपनी-अपनी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि लालच और जल्दी पैसे कमाने की चक्कर में आरोपियों ने अपराध किया।

इसे भी पढ़ें : Breaking: 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 15:44 IST