अपडेटेड 22 August 2023 at 23:31 IST

इंदौर के नाइट क्लब में बाउंसरों ने की कपल की पिटाई, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस विवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीड़ित युवक का भी बयान आया है जो कि ये बता रहा है कि उसके साथ क्या आपबीती हुई है।

Follow :  
×

Share


Visual from Bouncers and Couple fight PC: Republic | Image: self

सत्य विजय सिंह

इंदौर की नाइट लाइफ एक बार फिर विवादों में आ चुकी है। यहां एक पब में किसी बात को लेकर घमासान विवाद उठ गया। जिसमे बाउंसर और युवक-युवती के बीच जमकर लात घूंसे चले। ये पहली बार नहीं है जब नाइट क्लब्स से इस तरीके का विवाद देखने को मिले।

खबर में आगे पढ़ें...

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • तीन बाउंसर ने मिलकर की एक युवक की पिटाई
  • बाउंसर ने दी युवक को धमकी

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर इस विवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीड़ित युवक का भी बयान आया है जो कि ये बता रहा है कि उसके साथ क्या आपबीती हुई है। इतना ही नहीं युवक ने इस बात का भी खुलासा किया है कि बाउंसर्स ने युवक को वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। बाउंसर का कहना है कि इस मामले में अपना राजीनामा दे दिया जाए और मामले को यहीं खत्म किया जाए नहीं तो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जाएगा।

तीनों ने मिलकर अकेले युवक की बेरहमी से पिटाई की

इस वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन बाउंसर मिल कर एक युवक को बेरहमी से मार रहे हैं। इतना ही नहीं उस युवक के कपडे भी फाड़े गए। जब उसने इस चीज का विरोध किया तो उसे धक्का देते हुए गंदी गंदी गालियां भी दी गई। आपको बता दे कि युवती को भी एक महिला बाउंसर बाल पकड़ कर मार रही है जो कि काफी निंदनीय है।

जब युवक युवती ने पुलिस कंप्लेंट की तो उन्हें ब्लैकमेल किया गया ताकि वो प्रशासन की मदद न ले सकें।  दूसरे पक्ष ने भी युवक युवती पर आरोप लगते हुए कहा कि दोनों नशे में थे और उन्होंने ही इस विवाद को खड़ा किया।

इंदौर में पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की इंदौर में ये मामला सामने आया हो। कुछ महीने पहले भी इंदौर के एक पब में रात को जमकर मारपीट हुई। विवाद लड़की छेड़ने की बात से शुरू हुआ, इसके बाद लड़की के दोस्तों और अन्य लोगों ने मिलकर मनचलों की पिटाई कर दी। दोनों तरफ के युवा लड़ते-लड़ते सड़क पर आ गए। यहां बाउंसरों ने दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन इससे पहले ही सभी लोग भाग चुके थे।

यह भी पढ़ें: मंत्री Piyush Goyal बोले- किसानों के हित में सरकार महाराष्ट्र और MP में 2,410 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद रही है प्याज 

Published By : Ujjwal Kumar Chaudhary

पब्लिश्ड 22 August 2023 at 23:31 IST