अपडेटेड 27 October 2024 at 16:22 IST
BREAKING: बैंगलोर से अयोध्या आ रही फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
बैंगलोर से अयोध्या आ रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Bomb Threat: एक बार फिर फ्लाइट में बम की धमकी से सनसनी मच गई है। बैंगलोर से अयोध्या आ रही फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक,आकासा एयरलाइन में बम की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। धमकी मिलने के बाद बैंगलोर से अयोध्या आ रही आकाशा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यात्रियों और विमान की चैंकिंग की जा रही है। अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
आकाशा एयलाइन को मिली बम की धमकी
बम की सूचना मिलने बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मचई गई। फ्लाइट को दोपहर करीब 1.50 बजे लैंड कराया गया। बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद थी। इसकी बाद विमान और हर यात्रियों की चैकिंग की गई। पहले से अलर्ट एयरपोर्ट स्टाफ ने सभी यात्रियों को चैकिंग के बाद सकुशल फ्लाइट से बाहर निकाला। विमान में करीब 173 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें: Bihar: ईशान किशन के पिता ने किया सियासी पारी का आगाज
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 14:38 IST