अपडेटेड 15 April 2024 at 08:54 IST
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी की दिल्ली पुलिस को भी तलाश, इनपुट जुटाने में लगी पुलिस
मुंबई पुलिस के बाद दिल्ली पुलिस को सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटर्स की तलाश है। टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से इनपुट जुटा रही है।
(साहिल भांबरी)
मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुम्बई पुलिस के अलावा अब दिल्ली पुलिस को भी शूटर्स की तलाश है, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल इस मामले में शूटर्स से जुड़े इनपुट निकालने में जुट गई है, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस का जूरिडिक्शन नहीं है लेकिन दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई,काला जठेड़ी और उसके साथी गैंग के कई शूटर्स को पहले गिरफ्तार किया है इसलिए दिल्ली पुलिस को इस बात की उम्मीद है कि मामले से जुड़े भी शूटर्स का पॉजिटिव इनपुट उनको मिल पाएगा।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के है, रोहित, लॉरेंस का साथी है, जो विदेश में छिपा हुआ है। वही मुम्बई से जिन 2 शूटर्स की तस्वीरें सामने आयी है उसमें एक शूटर विशाल उर्फ कालू है, विशाल गुरुग्राम का रहने वाला है विशाल रोहित गोदारा का खास शूटर है, विशाल पर रोहतक के एक होटल की पार्किंग में हुई सचिन गोदा की हत्या करने का भी आरोप है। जिस मामले में विशाल हरियाणा से वांटेड चल रहा है।
ह्यूमन इंटेलिजेंस की ली जा रही मदद
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस अब इन दोनों शूटर्स की तलाश के लिए टेक्निकल सर्विलेंस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद ले रही है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग, काला जठेड़ी गैंग, रोहित गोदारा गैंग और इनसे जुड़े जितने भी गैंग के शूटर्स फिलहाल फरार चल रहे हैं उनके नंबर्स को भी इंटरसेप्ट करने की कोशिश की जा रही है जिससे दोनों शूटर की पहचान और उनकी लोकेशंस का पता लगाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इस बात की आशंका है कि शूटर्स मुंबई से भाग कर दिल्ली या एनसीआर में कहीं छुपे हो सकते हैं।
गैंगस्टर और उसके गुर्गों से हो सकती है पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल समेत अन्य जेलों में बंद गैंगस्टर और उनके गुर्गों से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है। जिससे ये पता चल सके कि दोनो शूटर्स को हायर किसने किया था। कितने समय से सलमान खान के घर की रैकी की जा रही थी दोनों शूटरों को हथियार किसने मुहैया करवाए। इसके अलावा जो बाइक मुम्बई पुलिस ने बरामद की है बाइक किसने इनके पास तक पहुचाई। इन्ही सवालों के जवाब अब दिल्ली की सपेशल सेल और क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 08:54 IST