अपडेटेड 12 October 2025 at 16:53 IST

Bengaluru : चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बस बेकाबू, 9 वाहनों को रौंदा... CCTV में कैद हुई घटना

Karnataka News : बेंगलुरु में BMTC की बस ने 9 वाहनों को रौंद दिया। ये हादसा स्टेडियम के गेट नंबर 9 के पास हुआ। इसका CCTV भी सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Bengaluru News : बेंगलुरु में शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) की एक बस वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी। बस चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट नंबर 9 के पास कंट्रोल से बाहर हो गई और 9 वाहनों से टक्कर मार दी। इसमें तीन ऑटो रिक्शा, तीन कारें और कई बाइक शामिल हैं।

इस हादसे में दो लोग घायल हो हुए हैं, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक SUV में सवार महिला को मामूली चोटें आईं। ये घटना शनिवार दोपहर 11:40 बजे की है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बस वाहनों को टक्कर मारती हुई बस लगातार आगे बढ़ती चली गई।

दौरा पड़ने के कारण हादसा

सामने आए CCTV में देखा जा सकता है कि बस ड्राइवर को अचानक दौरा पड़ गया। दौरा पड़ने के कारण ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे बस तेजी से आगे बढ़ी और रुकने से पहले कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर ने दौरा पड़ते ही बस पर नियंत्रण खो दिया। ये सब देख बस के कंडक्टर ने बस को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी।

हिरासत में बस ड्राइवर

यह बस एक इलेक्ट्रिक BMTC बस थी, जो कब्बन पार्क इलाके में चल रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक जाम हो गया। कब्बन पार्क ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की मेडिकल कंडीशन को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में ड्राइवरों की स्वास्थ्य जांच की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। BMTC अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले की गहन जांच करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। स्थानीय निवासियों और चश्मदीदों ने बताया कि अगर बस की स्पीड थोड़ी और तेज होती तो हादसा और बड़ा हो सकता था। 

ये भी पढ़ें: 'रात के 12.30 बजे लड़की बाहर कैसे निकली?', गैंगरेप पर ममता बनर्जी का गैरजिम्मेदाराना बयान, कहा- किसी लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 16:50 IST