अपडेटेड 5 January 2026 at 09:05 IST

Maharashtra: असदुद्दीन ओवैसी की सभा में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, मंच पर चढ़ने की मची थी होड़

अकोला में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सभा के दौरान लाठीचार्ज की घटना सामने आई है। सभा में मौजूद लोगों के बेकाबू हो जाने से भारी अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ जैसे हालात हो गए।

Follow :  
×

Share


महाराष्ट्र में मुंबई नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं। सभी दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गए हैं। निकाय चुनावों की सरगर्मी के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अकोला में आयोजित रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भीड़ बेकाबू हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की लाठीचार्ज करनी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।  घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अकोला में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सभा के दौरान लाठीचार्ज की घटना सामने आई है। सभा में मौजूद लोगों के बेकाबू हो जाने से भारी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। सभा स्थल पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। समर्थक अपनी जान बचाने के लिए एक दूसरे को कुचलते हुए भागने के लगे।

ओवैसी के मंच पर चढ़ने की मची होड़

जानकारी के मुताबिक, अकोला के गड़ंकी इलाके स्थित जुल्फिकार अली मैदान में असदुद्दीन ओवैसी की सभा आयोजित की गई थी। आयोजन में किसी तरह की उचित योजना न होने के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई। सभा समाप्त होते समय असदुद्दीन ओवैसी के कथित गैर-जिम्मेदार व्यवहार से हालात और बिगड़ गए। ओवैसी ने लोगों को मंच की ओर आने का आह्वान किया, जिसके बाद भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए मंच की ओर दौड़ लगा दी।

भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज

सभा खत्म होते समय ओवैसी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंच की ओर बढ़ने लगे, जिससे भारी भगदड़ मच गई। इस दौरान सभा स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने बताया कि बार-बार अपील करने के बावजूद भीड़ नहीं मानी, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाठीचार्ज के दौरान लोग भागते हुए दिखे और कुछ एक-दूसरे पर गिर पड़े। हालांकि, घायलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सभा में भगदड़ जैसे हालात

AIMIM चीफ या पार्टी की ओर से फिलहाल इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ओवैसी मुंबई महानगरपालिका (BMC) सहित अन्य निकाय चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने अकोला पहुंचे थे। उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ सभा स्थल पर आई थी। मार्ग आयोजकों की ओर इतनी भारी भीड़ के लिए उचित व्य्वस्था नहीं की गई थी। आयोजकों और ओवैसी की कथित लापरवाही भरे बयान कारण एमआईएम की सभा में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया।

यह भी पढ़ें: 'संसद में आंकड़े क्यों नहीं पेश...', लव जिहाद पर भागवत के बयान पर ओवैसी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 09:05 IST