अपडेटेड 7 May 2025 at 13:13 IST

“...कहा था न, चुन-चुन कर मारेंगे!”- ऑपरेशन सिंदूर के बाद वायरल हुआ बीजेपी का वीडियो, पीएम मोदी ने ऐसे पूरा किया अपना वादा

Operation Sindoor: आतंकवाद की कमर तोड़ने वाला भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर 7 मई की आधी रात को लॉन्च किया गया था। अब बीजेपी ने इसपर एक वीडियो डाला है।

Follow :  
×

Share


BJP Video on Operation Sindoor | Image: @BJP4India

Operation Sindoor: आतंकवाद की कमर तोड़ने वाला भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 7 मई की आधी रात को लॉन्च किया गया था। करीब 25 मिनट तक भारतीय सेना और एयरफोर्स की पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक चालू रही। इसी के साथ पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का अपना वादा भी पूरा कर दिया है।

पूरा देश रात को चैन की नींद सोया हुआ था जब भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का इंतकाम ले लिया। आपको बता दें कि जिन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है, वहीं से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की पूरी प्लानिंग की गई थी। अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीजेपी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सुबह से ही ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा है। बीजेपी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई कि कैसे भारत आतंकवाद का खात्मा करने के लिए कमिटेड है। उसने कैप्शन में लिखा है- “...कहा था न, चुन-चुन कर मारेंगे!”

वीडियो की शुरुआत में फिल्म ‘टेकन’ के आइकॉनिक डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। इस डायलॉग में था- “मेरे पास कौशल है, ऐसा कौशल जो मुझे लंबे करियर के बाद मिला है, कौशल जो मुझे आप जैसे लोगों के लिए डरावना सपना बना देता है। मैं तुम्हें ढूंढूंगा और जान से मार दूंगा।"

पहलगाम हमले का भारत ने लिया बदला 

फिर ऑपरेशन सिंदूर के विजुअल्स हैं जिनके साथ लिखा है कि कैसे 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए पहलगाम हमले का बदला भारत ने ले लिया है। फिर सुनाई देता है पीएम मोदी का वो भाषण जिसमें उन्होंने कहा था कि कैसे आतंकवादियों की जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। अब 140 करोड़ भारतीयों की ताकत ही आतंकी आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। 

ये भी पढ़ेंः 'ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनकर रोई...' पहलगाम में आतंकियों ने की मांग सूनी, अब भारत के बदले पर भावुक हुईं संतोष जगदाले की पत्नी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 13:13 IST