अपडेटेड 1 March 2025 at 17:23 IST

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Follow :  
×

Share


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की | Image: PTI

BJP Chief JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के साथ उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ और भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा भी थे।

नड्डा वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी द्वारा 28 विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित किया। इन विधायकों में ज्यादातर ऐसे विधायक शामिल थे जो पहली बार चुनकर आए हैं। यह कार्यशाला बजट सत्र से पहले आयोजित की गई थी। बजट सत्र तीन मार्च से शुरू होगा।

शुक्रवार को कटरा स्थित एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष और सत शर्मा ने संयुक्त रूप से विधायक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया था। कार्यशाला का उद्देश्य विधानसभा की कार्यवाही में भाजपा विधायकों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

यह भी पढे़ं: महाकुंभ से हुई कमाई पर अखिलेश ने कसा तंज, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 17:23 IST