अपडेटेड 8 November 2024 at 21:19 IST

भाजपा सरकार को प्रमोद महाजन की हत्या के ‘षड़यंत्र’ की जांच करनी चाहिए: प्रकाश महाजन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को प्रमोद महाजन की मौत की सच्चाई का पता लगाना चाहिए।

Follow :  
×

Share


Prakash Mahajan | Image: @PrakashMahajan_

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को प्रमोद महाजन की मौत की सच्चाई का पता लगाना चाहिए।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता प्रकाश महाजन की इस मांग से पहले प्रमोद महाजन की बेटी व सांसद पूनम महाजन ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए दावा किया था कि उनके पिता की गोली मारकर हत्या एक साजिश थी।

भाजपा के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन को 22 अप्रैल 2006 को उनके भाई प्रवीण महाजन ने मुंबई में उनके घर में गोली मार दी थी। उसी साल तीन मई को अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। साल 2010 में पैरोल पर जेल से बाहर आए प्रवीण महाजन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

प्रकाश महाजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मुझे नहीं पता कि किन परिस्थितियों में पूनम महाजन ने यह दावा किया है। पूनम महाजन बेहतर जानती होंगी क्योंकि मैं यहां था और (उस समय हुई) घटनाओं से अनजान था। अगर यह साजिश है तो यह परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

प्रकाश महाजन ने कहा, “अगर कुछ हुआ था तो सामने आना चाहिए। प्रमोद महाजन आज के समय की सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेता थे। पार्टी (भाजपा) को सच्चाई का पता लगाना चाहिए। अगर मुझे पता चल गया कि इस साजिश के पीछे कौन है, तो मैं उसे छोड़ूंगा नहीं।”

इसे भी पढ़ें: राहुल अंग्रेजों से भी आगे, हिंदू समाज को बांटने की कर रहे साजिश- हिमंता

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 21:19 IST