अपडेटेड 27 June 2024 at 14:02 IST

Delhi water crisis: पानी की किल्लत पर नहीं थम रहा बवाल, पार्षद सदन के बाहर मटका लेकर पहुंचे, VIDEO

बीजेपी पार्षदों ने एमसीडी सदन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए। बीजेपी के पार्षदों ने सदन में तख्तियां लहराईं और बैनर दिखाए।

Follow :  
×

Share


पानी की किल्लत को लेकर एमसीडी सदन में बीजेपी ने प्रदर्शन किया। | Image: Video Grab/ANI

Delhi Protest: देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट के साथ सियासत भी बरकरार है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी इसका ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रही हैं। AAP आरोपी लगाती है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार उन्हें पानी नहीं दे रही है, जबकि बीजेपी दिल्ली में जल संकट को AAP सरकार का फेलियर बताती है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच सड़क पर भी जमकर बवाल कट रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता लाव-लश्कर के साथ एमसीडी दफ्तर पहुंचे और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

दिल्ली में हल्की फुल्की बारिश के बीच दिल्ली की जनता प्यासी है, क्योंकि उसे पीने का साफ पानी सरकार उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है। इस नाकामी को लेकर दिल्ली के एमसीडी भवन में गुरुवार को हंगामा हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर बीजेपी पार्षदों ने एमसीडी सदन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए। बीजेपी के पार्षदों ने सदन में तख्तियां लहराईं और बैनर दिखाए। बाद में बीजेपी के पार्षद पानी की मांग को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठ गए।

मटका लेकर MCD दफ्तर पहुंचे BJP कार्यकर्ता

पानी को लेकर जितना हंगामा एमसीडी दफ्तर में दिखा, उससे ज्यादा सड़कों पर नजर आया। सदन के बाहर बीजेपी के पार्षद मटका लेकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया। एमसीडी सदन में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ये सांकेतिक प्रदर्शन है। अगर दिल्ली में पानी की समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो विधानसभा घेराव होगा।

पानी पर सेकी गईं सियासी रोटियां

दिल्ली में पिछले दो-तीन हफ्तों से पानी की समस्या बनी हुई है। बीते दिनों जब भीषण गर्मी से जनता बेहाल थी, उस समय जल संकट ने उनकी परेशानियां और बढ़ा दीं। अभी भी राजधानी में कुछ जगहों पर पानी की समस्या बनी हुई है। इससे पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से के 613 एमजीडी पानी के मुकाबले प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन कम पानी छोड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में 28 लाख लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनशन पर भी बैठ गई थीं। हालांकि बीजेपी ने आतिशी के अनशन को 'एक घोटाला' करार दिया था। फिलहाल पानी पर राजनीतिक रोटियां खूब सेकी जा रही हैं, लेकिन जनता अभी तक बेहाल है।

यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 का क्या है रोडमैप? राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातों से समझिए

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 14:02 IST