अपडेटेड 28 February 2024 at 14:09 IST

Bill Gates in Odisha: बिल गेट्स ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार की सुबह भुवनेश्वर की एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की।

Follow :  
×

Share


ओडिशा पहुंचे बिल गेट्स | Image: PTI

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार की सुबह भुवनेश्वर की एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की।

इसी के साथ उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मां मंगला बस्ती में बीजू आदर्श कॉलोनी का भी दौरा किया।

बिल गेट्स ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का हालचाल जाना और वहां काम करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।

राज्य विकास आयुक्त अनु गर्ग ने कहा, ''हमने उन्हें अवगत कराया कि झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार, नल के पानी का कनेक्शन, शौचालय और बिजली की आपूर्ति मिल गई है। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र को एक मॉडल कॉलोनी में बदलने पर खुशी व्यक्त की।''

राज्य के शहरी विकास सचिव जी. माथी. वथानन ने कहा कि गेट्स ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात की।

कॉलोनी के एक निवासी ने कहा कि जन-हितैषी बिल गेट्स ने उनसे बातचीत की और योजनाओं के परिणामस्वरूप उनकी जीवनशैली में आए बदलाव के बारे में पूछा। व्यक्ति ने कहा, ''उन्होंने पूछा कि हम पहले कैसे रह रहे थे और अब हमारी वर्तमान में क्या स्थिति है।''

गेट्स मंगलवार को यहां पहुंचे थे और वह आज दिन में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। राज्य सरकार के विभिन्न विभाग बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 February 2024 at 14:09 IST