अपडेटेड 15 March 2024 at 08:18 IST
यूट्यूबर मनीष कश्यप लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, तेजस्वी यादव को खुली चुनौती- 'मैं स्टांप पर लिखकर...'
Manish Kashyap ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें तैयारी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो बिहार की जनता और सभी समस्याओं से वाकिफ हैं।
Youtuber Manish Kashyap to Contest Election: बिहार के लोकप्रिय यूट्यूबर मनीष कश्यप अब चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी की तरफ से सीट मिल सकती है। वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसकी पुष्टि तो अभी नहीं हुई है, लेकिन मनीष कश्यप ने हुंकार भरते हुए ये जरूर कन्फर्म कर दिया है कि उन्हें चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता है।
हाल में विवादों में आए मनीष कश्यप ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें तैयारी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो बिहार की जनता और सभी समस्याओं से वाकिफ हैं। उन्होंने तो यहां तक साफ कर दिया कि वो किसी भी गठबंधन के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं।
मनीष कश्यप लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार की जनता को अंदर और बाहर वालों ने जमकर ठगा है। लेकिन अब बिहार की बर्बादी की कहानी काले अक्षरों में प्रिंट होकर नहीं आएगी। लोकप्रिय यूट्यूबर ने आगे कहा कि हम कमर कस चुके हैं, इस चुनाव में हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। हम बिहारी हैं और हर चीज संघर्ष के जरिए हासिल करते हैं।
तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज
चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए मनीष कश्यप ने पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी मुखिया तेजस्वी यादव को खुली चुनौती भी दे दी। उनसे जब पूछा गया कि तेजस्वी 4 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इसपर कश्यप ने कहा, ''4 लाख से बिहार का पेट भर जाएगा। हम स्टांप पेपर पर लिखकर देते हैं कि हम उनसे चार गुना ज्यादा रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि वो 20 लाख के स्टांप पर लिखकर दें और मैं भी 40 लाख के स्टांप पर लिखकर देता हूं कि अगले 5 साल में 40 लाख रोजगार दूंगा।
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि मैं तेजस्वी को खुली चुनौती देता हूं कि वो जिस पद जाएंगे और जितना रोजगार देंगे, उससे मैं चार गुना ज्यादा रोजगार दूंगा। उन्होंने वीडियो में कहा कि आप लोग सिर्फ राजा के बेटा की बात सुनिएगा, हम गरीबों की बात नहीं सुनिएगा। मैं बिहार में अधिक से अधिक रोजगार दूंगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 07:14 IST