अपडेटेड 16 November 2025 at 14:04 IST

कौन हैं संजय यादव और रमीज जिनकी वजह से लालू परिवार में मची कलह? बेटी रोहिणी ने चप्पल से मारने का आरोप लगा तोड़ लिया अपनों से रिश्‍ता

बिहार चुनाव के बाद अब लालू परिवार के बीच की कलह सामने आ गई है। तेज प्रताप के बाद अब रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी के करीबियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने तक का ऐलान कर दिया।

Follow :  
×

Share


Lalu Prasad Yadav daughter Rohini acharya Tejashwi Yadav sanjay yadav rameez rjd | Image: Republic

Sanjay Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पड़ गई है। लालू को किडनी देने वाली रोहिणी आचार्य का परिवार से मोह भंग हो गया है। उन्होंने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने तक का ऐलान कर दिया। रोहिणी ने इसके पीछे तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और रमीज नेमत को जिम्मेदार ठहराया।

रोहिणी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।

रोहिणी बोलीं- संजय-रमीज का नाम लेने पर चप्पल…

रोहिणी ने राबड़ी देवी आवास के बाहर मीडिया से कहा कि 'मेरा कोई परिवार नहीं है। आप जाकर संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ लें। मेरा कोई परिवार नहीं है। इन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला। ये लोग कोई जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहते। चाणक्य से पूछिए… पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ। जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, अपमानित किया जाता है, गाली दी जाती है और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारा जाएगा।'

तेज प्रताप भी लगा चुके हैं गंभीर आरोप

इससे पहले तेज प्रताप यादव भी संजय यादव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वह संजय पर गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। यही नहीं तेज प्रताप कई मौकों पर उन्हें जयचंद कहकर भी निशाना साध चुके हैं। ऐसे में चलिए बताते है कि आखिर संजय यादव कौन हैं जिन्हें लेकर लालू परिवार के भीतर भूचाल मचा हुआ है।

कौन हैं संजय यादव, जिसकी वजह से लालू परिवार में रार?

तेजस्वी यादव के करीबी और आरजेडी संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। संजय ने कंप्यूटर साइंस में M.Sc किया है। इसके बाद उन्होंने MBA किया। राजनीति में कदम रखने से पहले वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वह डेटा विश्लेषण और राजनीतिक और सामाजिक समीकरण एनालिसिस में काफी रुचि रखते हैं। कहा जाता है कि संजय यादव की पहली बार तेजस्वी से मुलाकात दिल्ली में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती गहराई।

कौन हैं रमीज नेमत, जिस पर रोहिणी ने लगाया आरोप?

रोहिणी ने जिस रमीज नेमत का जिक्र किया उनका सीधा कनेक्शन यूपी से है। उन्होंने इस बार आरजेडी वार रूम की जिम्मेदारी संभाली। रमीज यूपी के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले हैं और पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं।

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो रमीज पर बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन फिरोज 'पप्पू' की साल 2022 में गोली मारकर हत्या का आरोप है। हत्या के पीछे का कारण राजनीतिक बैर बताया जाता है। रिजवान जहीर बेटी जेबा को तुलसीपुर का अध्यक्ष बनवाना चाह रहे थे लेकिन चुनाव में जीत फिरोज पप्पू की पत्नी की हुई। रिजवान जहीर फिरोज 'पप्पू' की हत्या के मामले में सलाखों के पीछे हैं। इस हत्याकांड को लेकर रिजवान की बेटी जेबा और दामाद रमीज नेमत भी जेल भेजे गए थे। फिलहाल रमीज-जेबा जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा रमीज पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत 12 मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। रमीज और तेजस्वी यादव एक क्रिकेट क्लब में खेले हैं। 

यह भी पढ़ें: 'गालियां दी जाती हैं, चप्पल से मारा जाता है...', लालू परिवार से अलग होने के बाद भाई तेजस्वी और संजय यादव पर खुलकर बोली रोहिणी आचार्य

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 08:36 IST