अपडेटेड 5 April 2025 at 19:19 IST

वक्फ बिल संसद में पास होते ही इस BJP के मुस्लिम नेता को मिलने लगी ताबड़तोड़ धमकियां, पहुंचे DGP ऑफिस, कहा- सउदी से फोन पर...

Waqf Bill: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को वक्फ संशोधन मामले में खुद को मिली रही धमकियों के मामले में बिहार डीजीपी से मिलने पहुंचे।

Follow :  
×

Share


Shahnawaz Hussain started receiving threats | Image: Sansad TV

Waqf Bill: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को वक्फ संशोधन मामले में खुद को मिली रही धमकियों के मामले में बिहार डीजीपी से मिलने पहुंचे। डीजीपी से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट बेहतरीन एक्ट है। कांग्रेस, ओवैसी, राजद, सपा सब मिलकर समुदाय को भड़का रहे हैं, पूरे मुल्क का माहौल खराब कर रहे हैं।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि समुदाय के लोगों से कहना चाहता हूं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं, कब्जे छूटेंगे। कब्जे अब न्यायसंगत होंगे। जब हम इस बात को कह रहे हैं तो सोशल मीडिया पर साउदी अरब से धमकी, गाली गलौज की जा रही है। हमने डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है। जो लोग हमारे खिलाफ जान से मारने की बात और गंदे कमेंट कर रहे हैं, इनका पता करके इनपर कार्रवाई के लिए डीजीपी से कहा है।

डीजीपी ने उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया- शाहनवाज हुसैन

पूर्व मंत्री ने कहा कि धमकिया मिल रही हैं, हमारे समर्थक ईद की पार्टी में गए, उनको भी सउदी अरब के नंबर से धमकी मिली, मुझे भी एक कॉल आया था, जिसमें भाषा बहुत खराब थी। सोशल मीडिया के स्क्रीन शॉट्स की कॉपी डीजीपी को दी है। मैं किसी की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। बीजेपी में जब से काम कर रहा हूं, धमकियां मिली हैं CAA के समय भी धमकियां मिली थी।

संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल

वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद में पास हो गया है। 17 घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद दोनों सदनों में बिल पास हो गया। सबसे पहले लोकसभा में ये बिल पेश किया गया, जिस पर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और देर रात करीब 2.30 बजे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2.50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्य सभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बिल कानून बन जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: 'सही जगह बटन दबता है तो आयुष्मान भारत निकलता है, वर्ना दवा की जगह दारू'

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 19:19 IST