अपडेटेड 23 January 2025 at 13:33 IST
Vigilance Raid in Bihar: शिक्षा अधिकारी के घर नोटों का जखीरा? रेड में मिले नोटों से भरे 2 बेड... गिनने के लिए आई मशीन
Bihar Raid: विजिलेंस टीम ने बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापेमारी की। 500-500 के नोटों से दो बेड भरे हुए मिले।
Bihar Raid: बिहार (Bihar) के बेतिया में एक 'अमीर' अफसर के घर खजाना मिला है। आय से अधिक संपत्ति के कथित मामले में सतर्कता विभाग (Vigilance Department) की टीम छापे मारने गई थी। इस दौरान घर से मिले नोटों को देखकर होश उड़ गए। अंदाजा लगा सकते हैं कि छापेमारी (Bihar Raid) में मिले नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी है। पटना की विजिलेंस टीम के नेतृत्व में छापेमारी सुबह से ही जारी है, मौके पर पुलिस तैनात है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें चल-अचल संपत्तियों का पता चला है। कथित रूप से छापेमारी में बेड के अंदर नोट मिले। 500-500 के नोटों से दो बेड भरे हुए थे। तस्वीरों में अधिकारियों को घर के अंदर नोट गिनने वाली मशीन ले जाते देखा गया।
अधिकारी ने बनाई 1.87 करोड़ रुपये की संपत्ति
छापेमारी में संभावित भ्रष्टाचार की जांच की बात कही गई है। एएनआई के मुताबिक, विजिलेंस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रजनीकांत प्रवीण, जो वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेतिया के पद पर तैनात हैं, उन्होंने साल 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक षड्यंत्र के तहत लगभग 1.87 करोड़ रुपये की भारी चल-अचल संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के वैध स्रोत से अधिक है। विजिलेंस टीम फिलहाल बरामद की गई बड़ी रकम के स्रोत की जांच कर रही है। इस दौरान परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 January 2025 at 13:33 IST