अपडेटेड 12 February 2024 at 14:52 IST

Bihar News: 'समय आएगा तो सिर्फ तेजस्वी...' 3 RJD नेताओं ने बदला पाला तो बौखलाए लालू के 'लाल'

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि समय आएगा तो तेजस्वी आएगा

Follow :  
×

Share


तेजस्वी यादव | Image: File Photo/Facebook

Tejashwi Yadav: बिहार में हो रहे फ्लोर टेस्ट में तेजस्वी यादव के साथ बड़ा खेला हो गया। 12 फरवरी को विधानसभा में उनके तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम यादव और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष दल में जाकर बैठ गए। इसके बाद तेजस्वी ने बोलना शुरू किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। इसके बाद उन्होंने ऐन मौके पर पाला बदलने वाले 3 RJD नेताओं से कहा कि कोई नहीं आएगा... जब भी समय आएगा तेजस्वी ही आएगा।

तेजस्वी यादव ने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि समय आएगा तो तेजस्वी आएगा. चेतन मेरा छोटा भाई, उसके लिए आपने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया। उनके पिता के नहीं चेतन के काम पर दिया. बिहार को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को आगे करते हैं। वहीं नीलम जी के पाला बदलने पर कहा, हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं। 

तेजस्वी का नीतीश पर हमला 

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है। कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता(लालू यादव) के साथ आप(नीतीश कुमार) काम कर चुके हैं... आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया... आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए... वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा? 

तेजस्वी के साथ हुआ खेला!

विधानसभा में अपने 3 विधायकों को NDA खेमे में बैठे देखकर तेजस्वी यादव बौखला गए और उन्होंने कहा- ''वोटिंग खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीट पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर फिलहाल राज्य विधानसभा में चर्चा चल रही है।

बता दें कि फ्लोर टेस्ट से एक रात पहले तेजस्वी यादव के घर पर पार्टी और गाना गा रहे चेतन मोहन ने पाला बदलने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। उनके अलावा नीलम देवी और प्रह्लाद जोशी ने भी महागठबंधन का साथ छोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 'नीतीश जी गिरगिट भी आपके रंग बदलने से...', विधानसभा में विधायक महबूब का तंज


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 14:38 IST